मां को ढूंढ़ लाई पुलिस, छलके आंसू
आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के झीसूपुर गांव के सिवान में बोरे में मिले छह वर्षीय बालक की आखिर पहचान हो ही गई। वह आदित्य नहीं बल्कि आदिल है। जिला प्र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के झीसूपुर गांव के सिवान में बोरे में मिले छह वर्षीय बालक की आखिर पहचान हो ही गई। उसकी मां को पुलिस ढूंढ़ लाई। अस्पताल में मां के पहुंचने पर आंसू छलक उठे। बालक का नाम आदित्य नहीं बल्कि आदिल है। हालांकि पिता अपनी करतूत के बाद से फरार है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि बालक व उसकी मां का बेहतर इलाज किया जाए। एसपी सिटी को निर्देश दिया कि बालक की मां का बयान लेकर एफआइआर दर्ज कराया जाए।
अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज निवासी बसीर अहमद अपनी पत्नी रेहाना के साथ दस वर्ष से अहरौला थाना के बस्ती भुजवल बाजार में किराए के मकान में रहकर चूड़ी बेचता है। उसके चार पुत्र साजिद (10), बल्लू (आठ), आदिल (छह), अमन (तीन) एवं पुत्री फातमा (पांच माह) हैं। आदिल बचपन से ही दिव्यांग है। आदिल की मां रेहाना ने बताया कि बकरीद की रात उसका शौहर अपने भाइयों के साथ बच्चे का इलाज कराने के लिए निकला था और तभी से सभी फरार है। बताया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोसी की दीवार गिर जाने से बच्चे के सिर में चोट लग गई थी। बाजार स्थित एक चिकित्सक के यहां इलाज कराया लेकिन सिर में कीड़े पड़ गए। बकरीद की रात पति, जेठ व देवर खाना खाकर रात में सो रहे थे। किसी समय बच्चे को लेकर चले गए। दस दिन से बच्चेदानी में पथरी का आपरेशन होने पर वह भी बेड पर है।
पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने बीमार बालक से उसकी मां को मिलाने में अहम भूमिका निभाई। जिस महिला की ममता की छांव में आदिल का इलाज हो रहा है वह भी रोने लगी। बालक की मां मऊ जिले के मधुबन मित्तनपुर सेमरा निवासी वंदना विश्वकर्मा को सहला रही थी।
............
प्रधान संघ व सफाई कर्मियों की ली मदद
आजमगढ़ : सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आदिल की फोटो प्रधान संघ एवं सफाई कर्मियों के ग्रुप में डालकर परिजनों की खोजबीन के लिए कहा। शुक्रवार की शाम किसी ने बताया कि अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले हैं तो एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि अहरौला थाना के बस्ती भुजवल में चूड़ी बेचने वाले परिवार का बच्चा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।