लोक नृत्य 'बीहू' ने लोगों को बांधा
आजमगढ़ : सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान के तत्वाधान में हो रहे 17वें रंगमहोत्सव की चौथी संध्या का विधिवत उद्घाटन वन मंत्री दारा चौहान एवं अतरौलिया विधायक डा. संग्राम यादव ने दीप प्रज्जवलित कर व सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। चौथी शाम नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी रहे स्व. भावनी प्रसाद अग्रवाल पुल्लु बाबू को समर्पित रही।
जासं, आजमगढ़ : शहर सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान के तत्वाधान में आयोजित 17वें रंग महोत्सव की चौथी संध्या का उद्घाटन वन मंत्री दारा चौहान एवं अतरौलिया विधायक डा. संग्राम यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। चौथी शाम नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी रहे स्व. भवानी प्रसाद अग्रवाल पुल्लू बाबू को समर्पित रही।
कार्यक्रम का आगाज सर्वोदय पब्लिक स्कूल की जाह्नवी यादव व रितिका गुप्ता के एकल नृत्य से हुआ। तत्पश्चात संस्थान के कलाकारों द्वारा आशीष पांडेय के कोरियोग्राफी में ग्रुप डांस कर महोत्सव को गति प्रदान की। इसके बाद असोम से आई स्मृति कश्यप 'दीपा' व विप्लव हजारिक के युगल लोक नृत्य 'बिहू' ने महोत्सव की शाम में चार चांद लगा दिए। इसके बाद डीडीसी देवरिया की आलिया ने फ्री स्टाइल में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में शारदा नाट्य मंच धनबाद झारखंड की इशिका मिश्रा की क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को भावविभोर कर दिया। भोजपुरी जगत के मशहूर कामेडी ¨कग मनोज ¨सह टाइगर उर्फ बताशा चाचा द्वारा स्वलिखित व फिल्म अभिनेता संतोष श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित मशहूर नाटक 'अमर प्रेम' का भावपूर्ण मंचन किया गया। दिल्ली से आए हुए ब्लैक पर्ल आर्ट्स के कलाकारों ने प्रख्यात नाटककार, अभिनेता, निर्देशक, पटकथा एवं संवाद लेखक के रूप में ख्याति प्राप्त विभांशु वैभव द्वारा लिखित नाटक 'महारथी' का भावपूर्ण मंचन किया। जागरूक संस्थान बलिया द्वारा भोजपुरी के शेक्सपीयर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की अमर कृति विदेशिया का सफल मंचन किया जिसका निर्देशन अभय ¨सह कुशवाहा ने किया। इसके अलावा विदेशिया, बटोही 'गधे की बरात' कलंकी ने वाहवाही लूटी। इस अवसर पर प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव, सिद्धार्थ ¨सह, डा. नरेंद्र श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, उमेश ¨सह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र मिश्रा व शरद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।