Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैलो डाक्टर: बवासीर के मरीज पेट को साफ रखें, खानपान पर दें विषेश ध्यान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 05:26 PM (IST)

    बवासीर एक भयंकर रोग है जिससे निजाद भोजन के बाद गर्म पानी से एक चम्मच त्रिफ

    Hero Image
    हैलो डाक्टर: बवासीर के मरीज पेट को साफ रखें, खानपान पर दें विषेश ध्यान

    हैलो डाक्टर: बवासीर के मरीज पेट को साफ रखें, खानपान पर दें विषेश ध्यान

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़: बवासीर के मरीज अपने खानपान का विषेश ध्यान दें तो रोग से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है। मरीज पेट साफ रखने के लिए रात में भोजन के बाद गर्म पानी में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण का सेवन करें और उसके बाद सुबह खाली पेट ऐलोवेरा और आंवला के जूस का सेवन करें। त्रिफला पेट को साफ रखता है तो आंवला और एलोवेरा का जूस इम्यूनिटी और रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। भोजन में लौकी, नेनुआ, सूरन, चना के साथ रेसेदार सब्जियों का प्रयोग करें और कड़ी चीजों के सेवन से बचें। यह जानकारी बुधवार को ‘दैनिक जागरण’ के हैलो डाक्टर’ में वरिष्ठ फिजिशियन पेट रोग विशेषज्ञ डा. रविंद्र अस्थाना ने लोगों के सवालों के जवाब में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल: पेट में अक्सर दर्द के साथ जलन होती है। उपचार बताएं?

    जवाब: खाने में फल और सलाद का ज्यादा सेवन करें। आराम न होने पर चिकित्सक की सलाह से दवा लें।

    -------

    सवाल: पेट साफ नहीं होता और गैस ज्यादा बनने से परेशान हूं।

    जवाब: खट्टे सामान का प्रयोग न करें और तेल-मसाला का ज्यादा सेवन न करें। डाक्टर को दिखाएं।

    -------

    सवाल: बार-बार सर्दी-जुकाम होने से मुश्किल होती है?

    जवाब: एलर्जी है। ब्लड की जांच कराकर उचित उपचार कराएं। ठंडी चीजों से परहेज करें।

    --------

    सवाल: बवासीर का आपरेशन करवाया है जिससे गैस बनती है, उपचार बताएं?

    जवाब: भोजन में पपीता,अमरूद और ज्यादा मात्रा में सलाद का सेवन करें। डाक्टर को दिखाएं।

    ---------

    सवाल: गले में तीन-चार माह से खराश है।

    जवाब: गर्म पानी व नमक से गरारा करें। एक बार सीने का एक्स-रे अवश्य करा लें। उसके बाद चिकित्सक से परामर्श लें।

    -----------

    सवाल: पेट साफ नहीं होता और भूख नहीं लगती। क्या करूं।

    जवाब: चिकनाई व तली-भुनी चीजें खाने से बिल्कुल परहेज करें और रात में भोजन के बाद गर्म पानी से एक चम्मच त्रिफला का चूर्ण खाएं।

    ---------

    सवाल: एक साल से शुगर से परेशान हूं।

    जवाब: नियमित जांच कराते रहें व दवा का सेवन करें। सुबह मार्निंग वाक और व्यायाम करें। आराम न होने पर फिजिशियन को दिखाएं।

    ---------

    सवाल: मेरे पेट में अक्सर बाएं तरफ दर्द होता है?

    जवाब: सबसे पहले सोनोग्राफी करवाएं और किसी सर्जन को दिखाएं जिससे पता चल सके कि किस रोग से ग्रसित हैं।

    ---------------

    इन्होंने पूछे सवाल...

    -राकेश चतुर्वेदी मेंहनगर, रमेश यादव बिलरियागंज, अभय यादव नंदांव,सत्येंद्र देवगांव, रंजीत लालगंज, राजन मौर्या चकसिकठी पल्हनी, संतोष गुप्ता चौक, सोनू जायसवाल चौक, तेज प्रताप सिंह बरदह, माता प्रसाद सिंह एडवोकेट मार्टीनगंज, सलोनी भीमबर व मधुर श्रीवास्तव हर्रा की चुंगी।