Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Part time Job Fraud: पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, आरोपी ग‍िरफ्तार; ऐसे बनाता था शिकार

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 10:34 PM (IST)

    साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम को बरदह थाना क्षेत्र के पिचौरा बाजार से नौकरी व कंपनियों के कांट्रैक्ट दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से प्रयुक्त कई मोबाइल नंबर आधार कार्ड पासबुक व कंपनियों के कागजात बरामद हुए। आरोपित अब तक सौ लोगों को ठग चुका है।

    Hero Image
    ठगी का आरोपी पंकज (लाल घेरे में) व मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते इंस्पेक्टर विमल राय।- जागरण

    आजमगढ़, जागरण संवाददता। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम को बरदह थाना क्षेत्र के पिचौरा बाजार से नौकरी व कंपनियों के कांट्रैक्ट दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से प्रयुक्त कई मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पासबुक व कंपनियों के कागजात बरामद हुए। आरोपित अब तक सौ लोगों को ठग चुका है। आरोपित की पहचान थाना तरवां के सराय वृन्दावन के पंकज सिंह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ को कई प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे कि जस्ट डायल टेलीग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लोगों के कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर पार्ट टाइम जॉब व विभिन्न कंपनियों के कान्ट्रैक्ट के नाम पर व्यापक स्तर पर साइबर धोखाधड़ी की जा रही है।

    अपर पुलिस महानिदेशक प्रो. त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र टीम अभिसूचना संकलन करके कार्रवाई प्रारंभ की। जांच में पंकज सिंह निवासी सराय वृन्दावन थाना तरवां का नाम प्रकाश में आया। साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय ने लोकेशन के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    इस तरह आया साइबर अपराध में

    गिरफ्तार आरोपित पंकज ने बताया कि उसकी मुलाकात मुंबई में मनीष तलपडे से हुई थी। उसी से उसने यह अपराध करना सीखा था। पार्ट टाइम जाब व विभिन्न कंपनियों के कान्ट्रैक्ट दिलाने के नाम पर काल व मैसेज कर दुकानदारों व ग्राहक सेवा केंद्र के बैंक खातों में रुपये मंगवाकर ट्रांसफर व कैश करता था। अब तक सौ लोगों के साथ 30 लाख रुपये तक की धोखधड़ी कर है।

    प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय ने बताया कि उसका मोबाइल व पोर्टल पर चेक किया गया तो 10 राज्यों से कंप्लेंट की जानकारी हुई है, जिनसे संपर्क किया जा रहा है।