Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली विभाग ने जारी किया नया नियम, अब मोबाइल पर गई OTP बताने के बाद ही वापस होगा शटडाउन

    Updated: Sun, 13 Oct 2024 03:30 PM (IST)

    UPPCL विद्युत विभाग ने बिजली हादसों को रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है। अब लाइनमैन पोल पर चढ़ने से पहले ओटीपी प्राप्त करेंगे। जब तक लाइनमैन ओटीपी नहीं बताएगा तब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होगी। इस व्यवस्था से लाइनमैन बिजली हादसों का शिकार नहीं होंगे। इस खबर में ओटीपी व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, आजमगढ़। बिजली हादसा से मौत पर रोक लगाने की दिशा में विभाग का नया कदम काफी कारगर साबित हो सकता है। लाइनमैन विद्युत उपकेंद्र से लेकर कभी शडडाउन लेकर पोल पर चढ़कर तकनीकी खराबी को ठीक करने लग जाता था। इस बीच अचानक आपूर्ति बहाल होने पर मौत की खबरें सुनने को मिलती हैं। ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए विभाग ओटीपी जारी करने पहले करने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पोल पर चढ़े लाइमैन के मोबाइल फोन पर ओटीपी जाएगी, जो उसकी सुरक्षा की गारंटी है। जब तक खंभे पर चढ़ा लाइमैन ओटीपी नहीं बताएगा तब-तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकती है। ऐसे में लाइनमैन पोल पर चढ़ने वाला लाइनमैन बिजली हादसे का शिकार नहीं हो सकता।

    प्रदेश के कई जिलों में हुआ परीक्षण

    तकनीकी खराबी के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए आए दिन शटडाउन लेकर लाइनमैन पोल पर चढ़ जाते हैं। इस बीच जाने-अंजाने गलती से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाती है। जिसकी चपेट में ने लाइनमैन दुर्घटना का शिकार हो जाता है। ऐसे में ओटीपी व्यवस्था की नई पहल हादसे पर नियंत्रण लगाने में काफी हद तक कारगर साबित हो सकता है। प्रदेश कुछ जिलों में इसका परीक्षण किया जा चुका है।

    अभी यह व्यवस्था जिले में लागू नहीं हुई लेकिन ऐसा समझा जाता शीघ्र ही प्रभावी हो जाएगी। ओटीपी व्यवस्था में जब तक तकनीकी खराबी ठीक कर रहा कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाता तब-तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकती। सुरक्षित होने के बाद जब तक कर्मचारी अपने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी का मैसेज देखकर अपने संबंधित उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी को बता नहीं देता तब तक बिजली चालू नहीं होगी।

    करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत

    संवाद सूत्र, जागरण, अहरौला (आजमगढ़)। अहरौला थाना के भोगईचा गांव में शनिवार की सुबह शौच के लिए गए नौ वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई। भोगईचा गांव निवासी धर्मेंद्र राम का पुत्र अमर उर्फ गगन सुबह सिवान में शौच के लिए जा रहा था।गांव के शीतला माता मंदिर के स्थान पर स्थित ट्रांसफार्मर से एक मुर्गी फार्म के लिए गई केबिल टूट कर गिरी थी, जिसके संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई। पिता तहरीर दी है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।

    भोगईचा गांव में शनिवार की सुबह शौच के लिए गये 9 वर्षीय बालक की बिजली के तार के स्पर्श से करेंट लगने से मौत हो गयी जिससे परिवार में कोहराम मच गया आनन-फानन में बालक लेकर सीएचसी अहरौला लेकर गये जांच के बाद डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।

    जानकारी के अनुसार भोगईचा गांव निवासी अमर उर्फ गगन (9) पुत्र धर्मेंद्र राम सुबह सिवान में शौच के लिए जा रहा था कि गांव के शीतलता माता मंदिर के स्थान पर स्थित ट्रांसफार्मर से टूट कर गिरें तार के संपर्क में आने से गगन विद्युत करेंट के संपर्क में आगया जिससे मौत हो गई। मृतक अमर उर्फ गगन के पिता धर्मेंद्र कुमार ने अहरौला थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

    मृतक बालक दो भाईयों में सबसे बड़ा था। मृतक कक्षा दो का छात्र था। शिकायत, नहीं किया था अकले था कुछे लोग घटना की जानकारी दी गई। 500 मीटर दूर गया था।

    इसे भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव में गलत जन्म प्रमाण-पत्र लगाने का आरोप; मुकदमा दर्ज