Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के जवान को लोन दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी, रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुल‍िस

    Updated: Wed, 14 May 2025 09:42 PM (IST)

    आजमगढ़ के बलरामपुर में कंधरापुर थाना की पुलिस ने सेना के सिपाही को 10 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। सेना का जवान वाराणसी जनपद का निवासी है। ठगों ने झांसे में लेकर उसे ठगी का शिकार बनाया। पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

    Hero Image
    सेना के जवान को लोन दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, बलरामपुर (आजमगढ़)। कंधरापुर थाना की पुलिस ने सेना के सिपाही को 10 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। सेना का जवान वाराणसी जनपद का निवासी है। ठगों ने झांसे में लेकर उसे ठगी का शिकार बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा गांव निवासी राहुल कुमार गुप्ता भारतीय थल सेना में नायक पद पर सिपाही हैं। उन्हें 10 लाख रुपये की जररूत थी। उन्हें एक व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर दिया कि राजेंद्र प्रसाद निवासी टंडवा थाना कंधरापुर कर्ज दे सकता है। राहुल ने नंबर पर फोन किया। राजेंद्र रुपये देने के लिए तैयार हो गया। राहुल को आजमगढ़ रोडवेज बुलाया।

    सिक्योरिटी के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने 16 अप्रैल 2023 को गुगल पे के माध्यम से भुगतान कर दिया। इसके बाद राजेंद्र ने एक ब्लैंक चेक भी लिया। शाम तक 10 लाख रुपये देने की बात कही इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। काफी समय बीत जाने पर पीड़ित को रुपये नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई थी। एसपी के आदेश पर कंधरापुर थाना की पुलिस ने आरोपी राजेंद्र प्रसाद निवासी टंडवा थाना कंधरापुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

    जमीन बेचने के नाम पर 48 हजार की धोखाधड़ी

    उधर, शहर कोतवाली में जमीन बेचने के नाम पर 48 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जहानगंज थाना क्षेत्र के गंभीरबन निवासी रामप्यारे यादव ने आरोप लगाया कि फरास टोला निवासी अमरप्रेम ने अपनी जमीन बेचने के नाम पर नकद और खाता में कुल 48000 रुपये लिया है। 31 मार्च 2021 को एग्रीमेंट भी किया है। चार साल बीतने के बाद भी उसने भूमि का बैनामा नहीं किया। पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: युवक ने आई 'लव पाकिस्तान' पोस्ट किया, गिरफ्तारी होते ही लगाए मुर्दाबाद के नारे