Azamgarh News: दवा लेने निकले व्यक्ति का पुलिया के नीचे मिला शव, दूसरा घायल; जांच में जुटी पुलिस
यूपी के जौनपुर में जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर त्रिवेणी मोड़ के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक अच्छेलाल की पहचान हुई जबकि बृजेश नामक व्यक्ति अचेत मिला। बृजेश लकवे से पीड़ित थे और अच्छेलाल उन्हें दवा दिलाने गौराबादशापुर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बरदह (आजमगढ़)। बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत जौनपुर-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर त्रिवेणी मोड़ के पास पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं, दूसरा व्यक्ति पास में अचेत अवस्था में मिला है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अच्छेलाल और बेहोश युवक की पहचान 32 वर्षीय बृजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने पास में मिले आधार कार्ड से दोनों की पहचान की। वहीं, घटनास्थल के पास ही बाइक खड़ी हुई मिली।
पुलिस ने बताया कि किसी राहगीर ने पुलिया के नीचे दो लोगों को बेहोश होने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच दोनों को पास ही सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद अच्छेलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने बृजेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
छोटे भाई रुद्रलाल ने बताया कि चचेरे भाई बृजेश को पैरालाइज (लकवा) मार दिया था, उनकी दवा गौराबादशापुर स्थिति एक चिकित्सक के यहां से चल रही थी। सोमवार दोपहर 12 बजे बड़े भाई अच्छेलाल के साथ बृजेश दवा लेने के लिए गौराबादशापुर निकले थे। पहले भी चार-पांच बार दवा लेने जा चुके थे, सोमवार को देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर जब फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा। कई बार फोन करने के बाद चिकित्सक को फोन किया तो पता चला की वह लोग दवा लेने पहुंचे ही नहीं है।
इसके बाद पूरा परिवार उन्हें खोजने लगा। रात दस बजे के बाद मोबाइल फोन बंद हो गया। सुबह दस बजे पुलिस ने घटना की जानकारी दी। भागकर जब वहां पहुंचे तो पता चला कि अच्छेलाला की मौत हो चुकी है, वहीं वृजेश को सुध नहीं है। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
बरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्वजन की ओर से तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है। स्वजन ने बताया कि अच्छेलाल छह भाईयों में सबसे बड़े थे, घर पर ही रह कर खेती करते थे। पत्नी फूलमती और तीन बेटों का रो-रोक बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।