Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस बार होली पर पूर्वांचल के सात जिलों में पहुंचेगी आजमगढ़ के चीनी की मिठास, 15000 क्विंटल से अधिक की हो चुकी आपूर्ति

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 04:11 PM (IST)

    इस बार होली पर दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में तैयार चीनी पूर्वांचल के सात जिलों में मिठास घोलेगी। सठियांव मिल की चीनी की आपूर्ति पीसीएफ के माध्यम से आजमगढ़ के अलावा प्रयागराज अंबेडकरनगर गाजीपुर चंदौली जौनपुर एवं वाराणसी भेजी जा चुकी है। एक हजार 418 क्विंटल वाराणसी को भेजी जा चुकी है। जबकि अन्य छह जिलों में भी आपूर्ति की जा रही है।

    Hero Image
    इस बार होली पर पूर्वांचल के सात जिलों में पहुंचेगी आजमगढ़ के चीनी की मिठास

    संवाद सूत्र, अमिलो (आजमगढ़)। इस बार होली पर दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में तैयार चीनी पूर्वांचल के सात जिलों में मिठास घोलेगी। खाद्य एवं रसद विभाग की मांग पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से चीनी गांव तक पहुंचाएगा। मिल प्रबंधन अब तक गाजीपुर को छोड़कर छह जिलों में 15 हजार, 629 क्विंटल चीनी आपूर्ति कर चुका है। गाजीपुर की अभी उठान नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सठियांव मिल की चीनी की आपूर्ति पीसीएफ के माध्यम से आजमगढ़ के अलावा प्रयागराज, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर एवं वाराणसी भेजी जा चुकी है। एक हजार, 418 क्विंटल वाराणसी को भेजी जा चुकी है। जबकि, अन्य छह जिलों में भी आपूर्ति की जा रही है।

    दो हजार, 290 क्विंटल प्रयागराज, एक हजार, 906 क्विंटल अंबेडकरनगर, एक हजार, 986 क्विंटल गाजीपुर, एक हजार, 529 क्विंटल चंदौली, तीन हजार, 500 क्विंटल जौनपुर और तीन हजार क्विंटल आजमगढ़ में भेजी जा चुकी है। गाजीपुर की चीनी का अभी उठान नहीं हुआ है।

    इस संबंध में जीएम अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि पीसीएफ के माध्यम से चीनी उठान हो रही है। स्टाक में पड़ी चीनी को शासन के निर्देश पर शीघ्र ही बेचने की व्यवस्था की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    घोसी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट, 14 जोन व 138 सेक्टर में बंटा क्षेत्र; जानें कब होगा मतदान