UP Politics: 'पूजा के लिए पंडित जी को क्यों बुला लिए नेता जी', ओमप्रकाश राजभर की ये बता सुन चौंक गए सभी
आजमगढ़ के अहरौला में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून का राज है और अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार में विकास हो रहा है और हर घर में शौचालय बन रहे हैं। उन्होंने सपा सरकार पर सैफई महोत्सव में फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया और कहा कि अब प्रदेश में एक्सप्रेसवे बन रहे हैं।

संवाद सूत्र, अहरौला (आजमगढ़)। क्षेत्र के गहजी ग्राम सभा के जूनियर हाईस्कूल पर जन चौपाल में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। कहा कि नेता जी यादव कथा वाचक का समर्थन करते हैं तो अपने कार्यक्रम में पंडित जी को पूजा के लिए क्यों बुलाया।
दावा किया कि आज कानून का राज है। बाबा का बुल्डोजर अपराधियों के बेनामी संपत्ति पर तो चलेगा ही। मोदी व योगी राज में योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं। चारों ओर विकास हो रहा है। घोटाला भ्रष्टाचार करने वालों पर कानून का शिकंजा कसा है।
अपराधी या तो जेल में हैं या तो वेल लेकर अपराध से तौबा कर रहे हैं। करोड़ों रुपये सैफई महोत्सव पर बार बालाओं पर खर्च होता था। आज प्रदेश के विकास को समर्पित योगी सरकार नये एक्सप्रेसवे बना कर दे रही है।
कभी गांवों में अमीर लोगों के पास शौचालय होता था आज सरकार के सहयोग राशि से हर घर में शौचालय है। कार्यक्रम के संयोजक विपुल चौबे के नेतृत्व में एक दर्जन युवाओं को ओपी राजभर ने सदस्यता ग्रहण करा कर पीला गमछा पहनाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।