पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने दाखिल नहीं किया नामांकन पत्र
जागरण संवाददाता आजमगढ़ आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के लिए 23 जून को होने वाले उपचुनाव के

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के लिए 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। हालांकि, बसपा के अधिकृत प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (तीन सेट) के अलावा कांग्रेस से मधुसूदन त्रिपाठी (एक सेट), मौलिक अधिकार पार्टी से रविद्र नाथ ( एक सेट), राजीव कुमार सिंह तलवार निर्दलीय (दो सेट), रमाकांत यादव निर्दलीय (दो सेट), अलहिद पार्टी से अमरावती पत्नी रामचंदर (एक सेट), एवं असंख्य समाज पार्टी से पंकज कुमार यादव ने (एक सेट) नामांकन पत्र लिया। इसी के साथ पिछले दो लोकसभा चुनाव से गढ़ की हाट सीट पर चुनावी हलचल तेज हो गई है। हालांकि बसपा को छोड़ अभी तक अन्य किसी पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है लेकिन चुनावी मैदान में कयास लगाए जाने लगे हैं।
नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट भवन के आसपास 20 मीटर परिधि में अधिकृत व्यक्ति को ही जाने की अनुमति थी। मुख्य गेट सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेटल डिटेक्टर से होकर लोगों को जाना पड़ रहा था। पुलिस और स्थानीय खुफिया विभाग के कर्मचारी बिना चेकिग किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे थे। बैरिकेडिग पर भी चेकिग की जा रही थी। नामांकन कक्ष जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पर्चा दाखिला प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही थी। छह जून तक पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख है। जबकि सात जून को जांच और नौ जून तक नाम वापसी होगी। 26 जून को संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्र के 2176 बूथों पर मतदान होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।