Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh News: चार दिन से गुमशुदा व्यक्ति का भेड़िया पुल के पास झाड़ियों में मिला शव, पत्नी को छोड़ने गया था ससुराल

    फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में भेड़िया पुल के पास एक 50 वर्षीय लापता व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान अजय चौहान के रूप में हुई है जो 11 मई से लापता थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अजय चौहान 11 मई को अपनी ससुराल गए थे और उसके बाद से लापता थे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l

    By Ravi Prakash Singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 15 May 2025 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    चार दिन से गुमशुदा व्यक्ति का भेड़िया पुल के पास झाड़ियों में मिला शव।

    संवाद सहयोगी, फूलपुर (आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी चौकी अंतर्गत भेड़िया गांव स्थित कुंवर नदी के पुल (भेड़िया पुल) के पास झाड़ियों में गुरुवार की सुबह चार दिनों से लापता 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान अजय चौहान निवासी आदमपुर के रूप में हुई है। पुत्र पवन चौहान ने शव की पहचान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन ने पुलिस को बताया कि पिता अजय बाइक से 11 मई को मां को छोड़ने अपने ससुराल जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के शेरपुर लोनियापट्टी गांव गए थे। मां को छोड़ने के बाद वह रास्ते में अपने मौसी के घर जौनपुर के शाहगंज में रुक गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे वहां से घर के लिए निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचे।

    शाहगंज कोतवाली में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार की सुबह उनकी बाइक और शव पुल के पास मिली है। बताया कि वह स्लाइडिंग का कार्य करते थे, हम दो भाई और दो बहन है। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी फूलपुर सच्चिदानंद, पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच जांच किया। सच्चिदानंद ने बताया कि देखने से शव तीन दिन पुराना लग रहा है। अजय के छोटे भाई संतोष की तहरीर पर अज्ञात के खिलफ मुकदमा लिख जांच की जा रही है।