खरेवां से लापता बालक 12 साल बाद लौटा घर
सरायमीर (आजमगढ़) खरेवां गांव से 12 ।

खरेवां से लापता बालक 12 साल बाद लौटा घर
जागरण संवाददाता, सरायमीर (आजमगढ़): खरेवां गांव से 12 वर्ष पहले लापता 11 साल का बालक मंगलवार की शाम अपने घर पहुंच गया। सलाहुद्दीनपुर गांव के जब्बार खरेवां गांव स्थित अपनी ससुराल में निजी मकान बनाकर रहते हैं और नाई का काम करते हैं। उनके चार पुत्र हैं जिनमें से उनका एक पुत्र राशिद घर से 12 साल पहले लापता हो गया। स्वजन ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला।। पिता ने बताया कि बचपन में वह दिमाग से कुछ कमजोर था। हमने तो उसके मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। बेटे के घर लौटने पर जश्न का माहौल है। घर पहुंचने पर राशिद ने बताया कि भटकते हुए बाराबंकी पहुंच गया। वहां एक व्यक्ति ने उसे पाला और जब बड़ा हो गया, तो कुवैत भेज दिया। कुवैत में एक अरबी के यहां नौकरी के दौरान तीन वर्ष पहले खरेवां गांव के ही एहसान अहमद से मुलाकात हो गई। बात ही बात में एहसान को पता चला कि यह राशिद है। उसके बाद एहसान ने राशिद के पिता जब्बार को फोन करके बताया और उससे स्वजन से बात कराई। मंगलवार की शाम कुवैत से वाराणसी पहुंचा, जहां से स्वजन घर ले आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।