Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खरेवां से लापता बालक 12 साल बाद लौटा घर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 04:00 PM (IST)

    सरायमीर (आजमगढ़) खरेवां गांव से 12 ।

    Hero Image
    खरेवां से लापता बालक 12 साल बाद लौटा घर

    खरेवां से लापता बालक 12 साल बाद लौटा घर

    जागरण संवाददाता, सरायमीर (आजमगढ़): खरेवां गांव से 12 वर्ष पहले लापता 11 साल का बालक मंगलवार की शाम अपने घर पहुंच गया। सलाहुद्दीनपुर गांव के जब्बार खरेवां गांव स्थित अपनी ससुराल में निजी मकान बनाकर रहते हैं और नाई का काम करते हैं। उनके चार पुत्र हैं जिनमें से उनका एक पुत्र राशिद घर से 12 साल पहले लापता हो गया। स्वजन ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला।। पिता ने बताया कि बचपन में वह दिमाग से कुछ कमजोर था। हमने तो उसके मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। बेटे के घर लौटने पर जश्न का माहौल है। घर पहुंचने पर राशिद ने बताया कि भटकते हुए बाराबंकी पहुंच गया। वहां एक व्यक्ति ने उसे पाला और जब बड़ा हो गया, तो कुवैत भेज दिया। कुवैत में एक अरबी के यहां नौकरी के दौरान तीन वर्ष पहले खरेवां गांव के ही एहसान अहमद से मुलाकात हो गई। बात ही बात में एहसान को पता चला कि यह राशिद है। उसके बाद एहसान ने राशिद के पिता जब्बार को फोन करके बताया और उससे स्वजन से बात कराई। मंगलवार की शाम कुवैत से वाराणसी पहुंचा, जहां से स्वजन घर ले आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें