Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लाख के इनामी 'मैकू' ने पुलिस को चकमा देकर मऊ में किया सरेंडर, प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के बाद गिरफ्तारी बन गई थी चुनौती

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:46 PM (IST)

    प्रॉपर्टी डीलर अश्विनी चौहान हत्याकांड के मुख्य आरोपी मैकू यादव जिस पर एक लाख का इनाम था ने मऊ न्यायालय में सरेंडर कर दिया। पुलिस को चकमा देने के लिए उसने विदेश भागने का वीडियो वायरल किया था। पुलिस टीमें उसे पकड़ने में विफल रहीं। चुनाव विवाद में हुई हत्या के बाद मैकू यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी।

    Hero Image
    प्राॉपर्टी डीलर हत्याकांड के बाद मैकू की गिरफ्तारी बन गई थी चुनौती।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, सगड़ी (आजमगढ़)। जीयनपुर कोतवाली के नरहन गांव में 28 मार्च को प्रॉपर्टी डीलर अश्विनी चौहान की हुई हत्या के मुख्य आरोपित एक लाख के इनामी मैकू यादव उर्फ रामचंद्र यादव ने एसटीएफ और पुलिस की चार टीम को चकमा देकर मऊ जनपद न्यायालय में सोमवार को सरेंडर कर दिया। उसकी गिरफ्तारी में डेढ़ महीने से सुरागकसी कर रही एसटीएफ और पुलिस की टीम हाथ मलते रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शातिर अपराधी मैकू यादव पुलिस को चकमा देने के लिए एक सप्ताह पूर्व विदेश भागने का वीडियो भी वायरल किया था। अश्वनी चौहान हत्याकांड के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस ने अपने नाक का सवाल बना लिया था, फिर भी सफलता नहीं अर्जित कर पाई। जीयनपुर कोतवाली के नरहन गांव में 28 मार्च को चुनाव लड़ने के विवाद को लेकर भरौली निवासी अश्विनी चौहान की उसके दोस्तों ने साजिश कर लाठियां से पीट-पीटकर मार डाला था। मैंकू यादव इस हत्या का मुख्य आरोपित है। उस पर जीयनपुर और मुबारकपुर थाने कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

    मृत अश्विनी की मां शिवकुमारी ने मैंकू यादव ग्राम भरौली और गौरव सिंह निवासी छपरा सुलतानपुर कोतवाली जीयनपुर के विरुद्ध तीन अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की जांच थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह को सौंपी गई थी। जांच के दौरान इस मामले में शिवम यादव खतीबपुर, अनुराग यादव खतीबपुर, आकाश यादव निवासी दाउदपुर, विकास यादव उर्फ शेरा यादव दाउदपुर, आशीष यादव निवासी बागखालीस कोतवाली जीयनपुर, अमित यादव चक अमरोला, सरफुद्दीन गागेपुर थाना रौनापार, सौरव उर्फ करिया मनचोभा कोतवाली आजमगढ़ और दो अज्ञात लोगों का नाम सामने आया।

    पुलिस ने आरोपित शिवम और गौरव सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जबकि 20 अप्रैल को लाटघाट के पास सरफुद्दीन और सौरभ यादव मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए। बावजूद इसके मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर था। इसको किसी भी हालत में पकड़ने के लिए एक पखवारे पूर्व ही इस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया। और एसटीएफ सहित चार टीम गिरफ्तारी के लिए लगाई गई। गिरफ्तारी टीम को चकमा देते हुए मैकू यादव ने सोमवार को मऊ जनपद के सीजेएम न्यायालय में सरेंडर कर दिया। प्रभावी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कोर्ट से रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।