आजमगढ़ में माफिया कुंटू सिंह गैंग्स्टर एक्ट के मामले में कोर्ट में पेश
माफिया कुंटू सिंह को गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में आज़मगढ़ की कोर्ट में पेश किया गया। कुंटू सिंह पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से ...और पढ़ें

कुंटू सिंह का नाम पिछले कुछ समय से अपराध की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आजमगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। कुंटू सिंह पर गैंग्स्टर एक्ट सहित कई गंभीर आरोप हैं। वर्तमान में वह कासगंज जेल में विभिन्न हत्या और अपराधों के आरोप में बंद है। उसे शहर कोतवाली थाने में दर्ज एक गैंग्स्टर एक्ट के मामले की सुनवाई के लिए कासगंज जेल से कोर्ट लाया गया था।
कोर्ट परिसर में कुंटू सिंह की पेशी के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पेशी के दौरान कुंटू सिंह ने आरोपों का विरोध करते हुए उन्हें खारिज करने की मांग की। उसने अपने वकील के माध्यम से अदालत में यह भी कहा कि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और उसे न्याय मिलना चाहिए।
कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद कुंटू सिंह को वापस कासगंज जेल भेजने का आदेश दिया। इस मामले में पुलिस ने पहले ही कई सबूत जुटा लिए हैं, जो कुंटू सिंह की गतिविधियों को संदिग्ध बताते हैं। गैंग्स्टर एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो कि संगठित अपराधों से संबंधित है।
कुंटू सिंह का नाम पिछले कुछ समय से अपराध की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण और अन्य अपराध शामिल हैं। पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।