आजमगढ़ में लाइसेंसी गन हाउस बनता था अवैध शस्त्र कारोबार का सेतु, यूपी एटीएस की कार्रवाई में उजागर हुआ मामला
आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना के पतिला गौसपुर व फलाह नगर में यूपी एटीएस व पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार के साथ अंतर प्रांतीय तस्करों को गिरफ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना के पतिला गौसपुर व फलाह नगर में यूपी एटीएस व पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार के साथ अंतर प्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सनसनीखेज बातें सामने आई हैं। अवैध शस्त्रों के कारोबार के लिए शहर का एक लाइसेंसी गन हाउस सेतु का काम करता था। एटीएस की कार्रवाई में मामला उजागर हुआ, ताे प्रशासन ने गन हाउस को सील कर दिया है।
यूपी एटीएस को सूचना मिली कि आफताब आलम निवासी फलाहनगर व मैनुद्दीन शेख निवासी पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज बड़े पैमाने पर अवैध शस्त्र का कारोबार करते हैं और गन हाउस से कारतूस प्राप्त कर गैर कानूनी तौर से बिक्री करते हैं। पुलिस व एटीएस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके घरों से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस व बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए। एटीएस की पूछताछ में मैनुद्दीन शेख ने बताया कि वह धंधे को काफी दिनों से कर रहा है।
देवारा क्षेत्र के कुड़ही ढाला के पास इब्राहिमपुर गांव में अपने खेत में अवैध हथियार बनाने हेतु एक कारीगर को रखते हुए फैक्ट्री लगाई थी। बाढ़ आने पर फैक्ट्री का संचालन घर से करता था। हथियारों को आफताब आलम तथा काजी गन हाउस आसिफगंज पांडेय बाजार रोड के संचालक सैयद काजी अरशद के माध्यम से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में तस्करी करता था।
जांच में मैनुद्दीन के नेपाल, पाकिस्तान व दुबई तक कनेक्शन प्राप्त हुए हैं। एटीएस को तलाशी के दौरान आरोपिताें के घरों से बंदूक, रिवाल्वर व अत्याधुनिक हथियार पेन गन बरामद हुआ है। शहर के पांडेय बाजार मोहल्ले में स्थित काजी गन हाउस से अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते थे। पुलिस ने उसे सील कर दिया है। वहीं, संचालक फरार हो गया है। एटीएस की जांच में इनके तार पाकिस्तान, नेपाल व दुबई तक फैले हुए है।
बरामद अवैध हथियार
दो पिस्टल, दो बंदूक, आठ एयर गन, तीन तमंचा, अर्द्ध निर्मित पिस्टल, मैगजीन, चार अर्द्ध निर्मित कारबाइन बैरल, दो अर्द्ध निर्मित रिवाल्वर, पांच मैगजीन, एक पिस्टल मैगजीन, 61 कारतूस, 323 फायर कारतूस, नौ ब्लैक कारतूस, 85 डिब्बी में एयर गन के छर्रे, दो पेन गन, तीन बंदूक बट, 13 बंदूक की नाल, 60 बंदूक में प्रयोग होने वाले स्प्रिंग, चार एलाइनमेंट, हिटिंग गैस, रिवाल्वर रिंग, पिस्टल मुठिया, चाप, हेडलैंप, ड्रील मशीन, एक बंदूक लाइसेंस मैनुद्दीन के मृत पिता के नाम, बैंक चेकबुक, डेबिट कार्ड व वोटर आइडी, पैन कार्ड व गन हाउसों के विजिटिंग कार्ड बरामद हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।