Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम व्यक्ति को मिले जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jan 2020 04:29 PM (IST)

    जासं संजरपुर (आजमगढ़) विकास खंड मिर्जापुर के पवई लाडपुर में उपसहायक विकास खंड अधिकारी फडींद्र पाठक गुरुवार को ब्लाक अधिकारियों के साथ भ्रमण किए। सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए वह एक-एक घर पहुंचे। उन्होंने गांव में जनकल्याणकारी योजना वृद्धावस्था विधवा व दिव्यांग पेंशन के बारे में सभी को विस्तार से बताया। साथ ही पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए फार्म भरवाएं।

    अंतिम व्यक्ति को मिले जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

    जासं, संजरपुर (आजमगढ़) : विकास खंड मिर्जापुर के पवई लाडपुर में उपसहायक विकास खंड अधिकारी फडींद्र पाठक गुरुवार को ब्लाक अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए वे घर-घर पहुंचे। उन्होंने गांव में जनकल्याणकारी योजना वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन के बारे में बताया। पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए फार्म भरवाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंड विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों की जांच की। गांव में घूमकर गरीब परिवारों को चिह्नित करते हुए गरीब पात्र परिवारों का वृद्धा, विधवा पेंशन के फार्म भरवाए। खंड विकास अधिकारी ने गरीब परिवारों को चिह्नित कर उनमें कंबल वितरण किया। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार को निर्देश दिए कि ग्रामीण इलाके में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी लाभ लेने से वंचित न रह जाए। गांव में कोई भी पात्र व्यक्ति शौचालय पाने से वंचित हो तो सूची बनाकर तत्काल उपलब्ध कराएं। प्रधान अनु सिंह, पंकज सिंह, गुलसन प्रजापति, राजाराम यादव, दिनेश विश्वकर्मा, अभिमन्यु सिंह व मंडल अध्यक्ष अनुपम पांडेय आदि उपस्थित थे।