डायरिया पीड़ितों की संख्या पहुंची 497, भेजे गए अतरौलिया
जागरण संवाददाता अमिलो (आजमगढ़) मुबारकपुर कस्बे में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़): मुबारकपुर कस्बे में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की हर दिन संख्या बढ़ने से अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है।यहां तक कि 35 मरीजों को 75 किमी दूर अतरौलिया स्थित सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया।शनिवार दोपहर तक मरीजों की संख्या 497 पहुंच चुकी थी।इसमें 98 जिला अस्पताल, 128 राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर और 35 को अतरौलिया भेजा गया है।
अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 175 की हालत में सुधार होने पर डिस्चार्ज किया गया है। मुबारकपुर के अस्पताल में 32 का इलाज चल रहा था, जबकि यहां की क्षमता मात्र 25 बेड की है।सुखद यह कि शनिवार को किसी की मौत की खबर देर शाम तक नहीं आई।
एक दिन पहले मुबारकपुर में भर्ती 44 मरीजों की संख्या घटकर 32 होने को इलाके के लोग सुखद मान रहे हैं।बारिश के कारण अस्पताल के बाहर भी भीड़ नहीं के बराबर दिखी।
चक्रपानपुर : मेडिकल कालेज में शुक्रवार से लेकर शनिवार दोपहर तक डायरिया के 15 मरीज आए, जबकि शनिवार को 30 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक कुल 150 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें 50 बच्चे हैं।सभी मरीजों की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा. नियाज हसन ने बताया कि होल्डिग एरिया में अब केवल बिना डायरिया वाले मरीज को रखा जाएगा। डायरिया वाले मरीजों को सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर बने आइसीयू वार्ड में रखा जाएगा। वहां उपचार के बाद ही आवश्यकतानुसार उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। मरीजों की सेहत में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए राजकीय मेडिकल कालेज प्रशासन सहित डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।