किसान मित्रों ने दी अनशन की चेतावनी
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : किसान मित्र एसोसिएशन जिला कोंसिल की बैठक बुधवार को कुंवर ¨स
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : किसान मित्र एसोसिएशन जिला कोंसिल की बैठक बुधवार को कुंवर ¨सह उद्यान में हुई। इसमें कृषि बजट में किसान मित्रों को शामिल करने के बाद भी कार्ययोजना न आने पर सरकार के प्रति आक्रोश जताया गया।
जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किसान मित्रों को बजट में शामिल करने की घोषणा की गई, लेकिन आज तक कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया। इससे प्रदेश के 52 हजार किसान मित्रों में असंतोष बना हुआ है। अगर जल्द ही शासनादेश जारी नहीं किया गया तो किसान मित्र भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। योजना की बहाली के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। कहा कि अगर योजना बहाल नहीं की गई तो आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर ऋषिकेष यादव, रामदरश, सरदार पटेल, दिनेश यादव, श्यामलाल, शैलेश कुमार, संजय श्रीवास्तव, चंद्रभूषण, संतोष, दीनानाथ, अवध नरायन, सुनील मौर्य, सुभाष मौर्या, प्रदीप, अमरदीप यादव, शरदचंद आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।