Move to Jagran APP

जिले के चार राजस्व ग्रामों की खतौनी का पुनरीक्षण

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 31 की उपधारा दो एवं उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली के नियम 2

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 07:07 PM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 07:07 PM (IST)
जिले के चार राजस्व ग्रामों की खतौनी का पुनरीक्षण
जिले के चार राजस्व ग्रामों की खतौनी का पुनरीक्षण

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 31 की उपधारा दो एवं उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली के नियम 28 के उप नियम एक में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते कर डीएम नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने सूची का प्रकाशन किया है। इसमें चार राजस्व ग्रामों की खतौनी के पुनरीक्षण में खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार, सह खातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

loksabha election banner

उन्होंने बताया है कि प्रकाशित सूची में जिन ग्रामों को शामिल किया गया है। उसमें तहसील मेंहनगर में ग्राम गुरेहथा परगना बेलहाबास कोड संख्या-195884 फसली वर्ष 1426-1431, तहसील सदर में ग्राम सहिगड़ा परगना निजामाबाद कोड-193838 फसली वर्ष 1424-1429, उकरौड़ा परगना निजामाबाद कोड-193624 फसली वर्ष 1427-1432, अइनिया परगना निजामाबाद कोड-193638 फसली वर्ष 1424-1429, सरदारपुर राजपूत पगरना मुहम्मदाबाद कोड-193834 फसली वर्ष 1425-1430, नरेहथाबनपुर परगना करियातमित्तू कोड-193957 फसली वर्ष 1425-1430, केरमा परगना मुहम्मदाबाद कोड-193859 फसली वर्ष 1426-1431, कुसरना पगरना करियातमित्तू कोड-193880 फसली वर्ष 1427-1432, गजहड़ा परगना मुहम्मदाबाद कोड-193755 फसली वर्ष 1427-1432, ढ़ाका परगना मुहम्मदाबाद कोड-193737 फसली वर्ष 1426-1431, अवती परगना निजामाबाद कोड-193425 फसली वर्ष 1426-1431, कारीसाथ परगना चिरैयाकोट कोड-193661 फसली वर्ष 1423-1428, सुहवल परगना मुहम्मदाबाद कोड-194020 फसली वर्ष 1423-1428, भगवानपुर परगना मुहम्मदाबाद कोड-193813 फसली वर्ष 1423-1428, हाजीपुर परगना मुहम्मदाबाद कोड-193802 फसली वर्ष 1425-1430 और दामोदरपुर परगना मुहम्मदाबाद कोड-193811 फसली वर्ष 1425-1430 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.