Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय के साथ वीरान हो गया कैफी आजमी पार्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 Nov 2020 10:39 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में फिल्म अभिने

    समय के साथ वीरान हो गया कैफी आजमी पार्क

    जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने प्रयास तो बहुत किया लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। राज्यसभा सदस्य रहते उन्होंने अपनी निधि से ग्रामसभा ऊदपुर में वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय की भूमि पर लाखों रुपये खर्च कर कैफी आजमी पार्क का निर्माण कराया। उसमें पुस्तकालय, वाचनालय सहित बच्चों के खेलने के लिए झूला आदि लगाए गए लेकिन समय के साथ पार्क वीरान हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माण के कुछ माह बाद तक तो सारी सुविधाएं ठीक दिखीं। बच्चे, बुजुर्ग सभी लोग पार्क में सुबह-शाम टहलते रहते थे पर धीरे-धीरे झूले टूटते गए और पुस्तकालय सहित आसपास झाड़-झंखाड़ उग आए। एक बार नगर पंचायत द्वारा जीर्णोद्धार के नाम पर लाखों खर्च किये गए, पार्क के अंदर इंटरलाकिग कराया गया। नगर पंचायत द्वारा रखरखाव के लिए एक आदमी भी रखा गया। वह व्यवस्था कुछ दिन चली लेकिन वर्तमान में नगर पंचायत ने रखरखाव के लिए रखे व्यक्ति को वापस बुला लिया। रखरखाव के लिए किसी के न रहने से पार्क की सूरत बिगड़ने लगी है। मुख्य गेट भी टूट गया है। पार्क में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं हो सकी। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पार्क नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर है। अगर इससे पहले उसके रखरखाव की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की गई होगी तो उसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

    गिट्टी डालकर भूल गए सड़क की मरम्मत करना

    जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध गांव मेजवां को जाने वाली सड़क कैफी आजमी मार्ग के नाम से जानी जाती है लेकिन इतने बड़े शायर के नाम पर बनी सड़क की मरम्मत न होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    सड़क जगह-जगह टूट गई है। इसकी मरम्मत के नाम पर पीडब्ल्यूडी द्वारा गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। इसके चलते आने-जाने वाले बाइक व साइकिल सवार गिट्टी पर पहिया पड़ने के साथ फिसलकर गिर जाते हैं। रात के समय तो अंदाजा न लगने के कारण कई लोग घायल हो चुके हैं। क्षेत्र के मग्गन, अजय, सोचन, राम सरन, कामता, विनोद यादव, दिनेश पाल आदि ने विभागीय व जिले के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

    comedy show banner
    comedy show banner