आजमगढ़ के लाल का कमाल, JEE Advanced में अंकुर सिंह ने हासिल की 1162वीं ऑल इंडिया रैंक
UP Azamgarh News | आजमगढ़ के एसकेडी विद्या मंदिर के छात्र अंकुर सिंह ने जेईई एडवांस्ड में अखिल भारतीय स्तर पर 1162वां रैंक हासिल किया है। विद्यालय में समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया और लैपटॉप दिया गया। अंकुर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने इसे छात्रों के लिए प्रेरणा बताया।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। एसकेडी विद्या मंदिर के छात्र अंकुर सिंह ने जेईई एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक 1162 आया है। अंकुर से इस सफलता से विद्यालय परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में समारोह आयोजित कर अंकुर को सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप विद्यालय की तरफ से लैपटाप दिया गया। अंकुर ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों को देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करना कभी व्यर्थ नहीं जाता है।
कहा कि कुछ चुनिंदा किताब के सहयोग से नोट्स तैयार किया। इस दौरान मोबाइल से पूरी तरह दूर रहा।विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने कहा अंकुर की यह उपलब्धि सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है।
एसकेडी विद्या मंदिर में नर्सरी से अपनी शिक्षा यात्रा शुरू करते हुए। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति यादव ने भी अंकुर के उज्ज्वल भविष्य की कामाना की। अंकुर के इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, श्रीकान्त एचवीसिंह, संजय, कृष्ण मुरारी, राजेश, आनन्द, आदि लोग ने बधाई दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।