Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकतंत्र में मतदान का सर्वाधिक महत्व

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Dec 2021 06:24 PM (IST)

    -ईवीएम जागरूकता -पालिटेक्निक के पहली बार मतदाता बने छात्र-छात्राओं ने डमी वोट डाला

    Hero Image
    लोकतंत्र में मतदान का सर्वाधिक महत्व

    -ईवीएम जागरूकता :::

    -पालिटेक्निक के पहली बार मतदाता बने छात्र-छात्राओं ने डमी वोट डाला

    -कम से कम चार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प जागरण संवाददाता, आजमगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को सावित्री बाई फूले राजकीय पालिटेक्निक में किया गया। प्राविद्यिक शिक्षा पूर्वी क्षेत्र वाराणसी के संयुक्त निदेशक सुरेंद्र प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताया। ईवीएम एलइडी वैन पर चल रहे इवीएम मतदान करने के वीडियो को देखकर छात्रों की उत्सुकता देखने लायक रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त निदेशक ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान का सर्वाधिक महत्व है। वोट के अधिकार के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। ईवीएम से स्वयं वोट करके बच्चों को मतदान के तरीके की जानकारी दी। अपने सामने पहली बार मतदाता बने छात्राओं से कंट्रोल यूनिट का बैलेट बटन दबाकर वोट डलवाया। छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से बैलेट यूनिट पर लगे डमी बैलेट पेपर के सामने नीली बटन दबाकर वोट दिया। सात सेंकेंड तक वीवीपैट के स्क्रीन पर डमी उम्मीदवार का नाम, चुनाव चिह्न और क्रमांक की पर्ची को देख अपने वोट को सत्यापित किया।प्रधानाचार्य इफ्तेखार अहमद ने छात्र-छात्राओं को कम से कम चार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर ईजीनियर कुलभूषण सिंह ने ईवीएम संचालन की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। संस्था के विभिन्न विभागाध्यक्ष व प्रवक्ता में बृजेश कुमार मिश्रा, श्रुति सिंह, रागिनी यादव, प्रेमानंद पटेल, समीउल्लाह अंसारी, संतोष कुमार, यशवंत कुमार, रणधीर चौहान, पुनीत पांडेय, अनुराग द्विवेदी, मनीष, चंद्रमौली मिश्रा, राजनरायन, निर्भय प्रताप विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, कांता प्रसाद, रामनगीना सिंह, संजय यादव, गुलाम यजदानी थे।