Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh में गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी का दौरा, देंगे अरबों की सौगात; जनसभा में बनाएंगे चुनावी माहौल

    By Anil MishraEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 08:13 PM (IST)

    UP News केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अप्रैल को आजमगढ़ में आएंगे। दो घंटे 35 मिनट के कार्यक्रम में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। यहां वह 45 अरब 82 करोड़ 42 लाख की 117 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

    Hero Image
    Azamgarh में गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी का दौरा, देंगे अरबों की सौगात : जागरण

    आजमगढ़, जागरण संवाददाता: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अप्रैल को जनपद में आएंगे। दो घंटे 35 मिनट के कार्यक्रम में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद वहां से लगभग आठ सौ मीटर दूर नामदारपुर में जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां 45 अरब, 82 करोड़, 42 लाख की 117 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें एक अरब, 51 करोड, 93 लाख की 61 परियोजनाओं लोकार्पण और 44 अरब, 82 करोड़, 49 लाख की 56 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काैशांबी महोत्सव के बाद हेलीकाप्टर से आएंगे आजमगढ़

    काैशांबी महोत्सव के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर आजमगढ़ के नामदारपुर में 3.55 बजे लैंड करेगा। 4.10 बजे से 4.20 बजे तक हरिहरपुर गांव का भ्रमण, 4.35 से 5.25 तक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण और जनसभा के बाद 5.40 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह भी कौशांबी महाेत्सव से बीएसएफ के हेलीकाप्टर से 3.55 बजे नामदारपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। 5.40 बजे नामदारपुर से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

    भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष व सांसद निरहुआ ने तैयारियों का लिया जायजा

    भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने सात अप्रैल नामदारपुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम व जनसभास्थल का निरीक्षण कियाद। जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

    भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव सिंह, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ,जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा लालगंज नीरज तिवारी,अजय यादव,चंद्रहास राय,सूरज सिंह आदि थे।