Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Link Expressway: इन चार जिलों को होगा सबसे ज्यादा फायदा, समझें- कैसे यूपी के विकास में निभाएगा अहम भूमिका

    Gorakhpur Link Expressway जो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है 91.352 किलोमीटर लंबा है और इसका निर्माण 7283.28 करोड़ रुपये में हुआ है। यह गोरखपुर आजमगढ़ सहित कई जिलों को लाभान्वित करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका लोकार्पण किया। यह एक्सप्रेसवे सांस्कृतिक और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा यात्रा को सुगम बनाएगा और रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

    By Anil Mishra Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    Gorakhpur Link Expressway: आजमगढ़ में अतरौलिया के समीप गाेरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे। जागरण

    संवाद सहयोगी, आजमगढ़। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway) सहजनवां के पास जैतपुर से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के स्टोन नंबर 191 पर जिले के सलारपुर में जुड़ा है।

    7283.28 करोड़ रुपये से तैयार 91.352 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीरनगर व आजमगढ़ सहित अन्य जिले के लोग सीधे तौर पर लाभांवित होंगे।

    प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 जून को फूलपुर के चकिया के पास किया।

    शासन ने गोरखपुर और आजमगढ़ के मध्य सांस्कृतिक तथा व्यावसायिक गतिविधियों को गति देने के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण का निर्णय लिया था।

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway) तीव्र संपर्क और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। संबंधित क्षेत्र के जनमानस को भी एक- दूसरे के और निकट लाने में मदद करेगा। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से लखनऊ का सफर 3.30 से चार घंटे में ही पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर, अयोध्या होते हुए एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की दूरी करीब 40 किमी अधिक है, लेकिन कोई अवरोध न होने से समय कम लगेगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के चालू होने से आजमगढ़ और गोरखपुर के बीच यात्रा करने में समय कम लगेगा।

    परिवहन और व्यापार में तेजी आएगी। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस परियोजना के पूरा होने से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway) के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा होगा, जिससे उद्योगों को लाभ होगा। इस परियोजना में लगभग 5800 हेक्टेयर क्षेत्र में निवेश किया जाएगा।

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे फोर लेन चौड़ा द्रुतगामी मार्ग है, जो गोरखपुर के जैतपुर गांव को आजमगढ़ जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 191 के समीप सलारपुर गांव से जोड़ता है। सलारपुर गांव दोस्तपुर और निजामपुर के बीच स्थित है।

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का यूपी के विकास में होगा महत्वपूर्ण योगदान

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway) के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा बनाने की योजना है। इस गलियारे को उत्तर प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।

    गोरखपुर में धुरियापार औद्योगिक गलियारे के लिए 5500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे के चालू होने से आजमगढ़ और गोरखपुर के बीच यात्रा का समय कम होगा और परिवहन और व्यापार में तेजी आएगी। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस परियोजना के पूरा होने से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

    एक्सप्रेस-वे के निर्माण में यह है शामिल

    घटक मात्रा
    टोल/रैंप प्लाजा 9
    रैंप (चढ़ने व उतरने के लिए) 9
    जनसुविधा परिसर 2
    टायलेट ब्लाक (चैनेज-49 पर) 2
    फ्लाईओवर 7
    दीर्घ सेतु 8
    लघु सेतु 14
    छोटे-बड़े अंडरपास 125

    यह भी पढ़ें: Gorakhpur Link Expressway पर सफर होगा आसान, साढ़े तीन घंटे में पहुंच जाएंगे लखनऊ

    यह भी पढ़ें: Gorakhpur Link Expressway बनेगा तीव्र विकास का आधार, बड़े निवेशक यहां लगाएंगे औद्योगिक इकाई