Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, 168 ग्रामीण सड़कों का होगा नवीनीकरण; ई-टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 04:58 PM (IST)

    आजमगढ़ के 146 किलोमीटर लंबी 168 ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल सड़कें मार्च तक नए रंग रूप में नजर आएंगी। शासन से धनराशि आवंटित होने के बाद वित्तीय ई-टेडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। मौसम अनुकूल होने से जल्द ही ठेकेदार कार्य शुरू करा देंगे। सड़कों का पुनरुद्धार होने जाने से आवागमन सुलभ हो जाएगा। 68 जर्जर सड़कों के कायाकल्प के लिए शासन को 22 करोड़ रुपये प्रस्ताव भेजा था।

    Hero Image
    आजमगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, 168 ग्रामीण सड़कों का होगा नवीनीकरण; ई-टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जिले की 146 किलोमीटर लंबी 168 ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल सड़कें मार्च तक नए रंग रूप में नजर आएंगी। शासन से धनराशि आवंटित होने के बाद तकनीकी और वित्तीय ई-टेडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। मौसम अनुकूल होने से जल्द ही ठेकेदार कार्य शुरू करा देंगे। सड़कों का पुनरुद्धार होने जाने से आवागमन सुलभ हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की 168 जर्जर सड़कों के कायाकल्प के लिए शासन को 22 करोड़ रुपये प्रस्ताव भेजा था। जिसके सापेक्ष 80 प्रतिशत धनराशि आवंटित कर दी गई। उसके बाद सड़कों के नवीनीकरण के लिए तकनीकी व वित्तीय ई-टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई।

    सड़कों के पुननिर्माण के लिए भेजा प्रस्ताव

    लोक निर्माण विभाग के विशेष मरम्मत ग्रामीण कार्य 146 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसमें लोक निर्माण विभाग खंड-दो की 75 किलोमीटर लंबी 82 सड़क, लोक निर्माण विभाग खंड-एक की 34 किमी लंबी 42 सड़क और लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की 37 किमी लंबी 34 सड़कें शामिल हैं।

    ‘‘शासन से बजट स्वीकृति होने के बाद 80 प्रतिशत धनराशि आवंटित हो गई है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई। सभी संबंधित सड़कों का निर्माण शुरू हो जल्द शुरू हो जाएगा।

    -संकर्षण लाल, एक्सईएन,लोक निर्माण विभाग खंड-दो।

    इसे भी पढ़ें: UPPCL: यूपी के इस जिले में 18 फरवरी से लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर, पढ़ें कितने रुपये देना होगा शुल्क