Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghosi Bypolls 2023: शि‍वपाल यादव ने आईजी से की मुलाकात, पुल‍िस पर मतदाताओं को धमकाने का लगाया आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 03:08 PM (IST)

    शि‍वपाल ने कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है। कम वोटिंग कराने की कवायद में शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का प्रयास किया जा रहा है। सपा प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटे जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह काम भाजपा के 40 मंत्रियों और डिप्टी सीएम ने किया है।

    Hero Image
    आईजी अखिलेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर बाहर निकलते सपा नेता शिवपाल यादव।

    आजमगढ़, जागरण संवाददाता। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि घोसी में सरकार का प्रेशर कम वोटिंग कराने का है। मतदाताओं को पुलिस धमका रही है। इस कवायद में थाना प्रभारी और सीओ लगे हैं। मुस्लिम मतदाताओं को वोटिंग से रोकने का कुचक्र रचा जा रहा है। चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शि‍वपाल ने आईजी से मुलाकात कर की शि‍कायत 

    शिवपाल यादव सुबह करीब 11 बजे पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलम बदी आजमी, नफीस अहमद और निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित अन्य पार्टी नेताओं के साथ आईजी अखिलेश कुमार के कार्यालय पहुंचे। आईजी से बातचीत में घोसी उपचुनाव में सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत की।

    सीओ व‍िनीत स‍िंह और अरुण स‍िंह पर लगाया आरोप 

    पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया क‍ि घोसी विधानसभा अंतर्गत आने वाले दो थानों घोसी और गोलागंज के प्रभारियों के साथ ही साथ सीओ विनीत सिंह व अरुण सिंह गांव-गांव व मोहल्लों में घूमकर मतदाताओं को मतदान करने को लेकर धमका रहे हैं। खासतौर से मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि घोसी में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हो।

    सपा नेता ने कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है। कम वोटिंग कराने की कवायद में शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटे जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह काम भाजपा के 40 मंत्रियों और डिप्टी सीएम ने किया है। घोसी से मऊ और आजमगढ़ तक लोगों को बुला-बुला कर पैसा बांटा गया।

    ओमप्रकाश राजभर को बहरूपिया बताया

    सपा नेता शिवपाल यादव ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयान पर कहा कि वह बहरूपिया हैं। कुछ दिन पहले तक वे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के बारे में क्या-क्या बोलते थे, यह सभी लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा समाजवादी रहे हैं। कभी दल नहीं बदला है। ओमप्रकाश राजभर तो दलबदलू हैं। अब वो किसी तरह मंत्री पद की शपथ ले लें। जिसके लिए वे भाजपा के साथ गए हैं।