सर्पदंश से गाजीपुर की महिला अचेत
मेंहनगर (आजमगढ़) सर्पदंश से अचेत

सर्पदंश से गाजीपुर की महिला अचेत
जागरण संवाददाता, मेंहनगर (आजमगढ़) : सर्पदंश से अचेत गाजीपुर की महिला को खरिहानी बाजार के आशीर्वाद क्लीनिक में शनिवार की सुबह भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। पड़ोसी जनपद के चकबल्ली रायपुर गांव की निशा देवी पत्नी दुलारे गौड़ के साथ आए लोगों ने बताया कि शौचालय निर्माण कार्य कराने के लिए घर में ईंट रखा गया था। निर्माण शुरू हुआ तो महिला ईंट उठाकर दे रही थी। उसी दौरान कोबरा ने कई स्थानों पर डंस लिया। महिला के शोर मचाने पर गांव वाले जुट गए। इसी बीच एक संपेरे ने सर्प को पकड़ लिया और झाड़-फूक करने लगा। जब हालत गंभीर हुई तो स्वजन ने खरिहानी बाजार स्थित क्लीनिक में भर्ती कराया। उसका इलाज कर रहे डा. नरेंद्र पांडेय ने बताया कि महिला की हालत स्थिर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।