UP Traffic Police : हर माह चार हजार वाहनों का चालान, फिर भी मान नहीं रहे ‘नादान’
UP News in Hindi बता दें कि जांच में बाइक सवार ज्यादा निशाने पर रहते हैं। जिसमें हेलमेट न पहनने बाइक सवार तीन सीट बेल्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि चेक किए जाते हैं। 28 जून तक पुलिस ने 31 हजार459 वाहनों का ई-चालान करते हुए 316 वाहन सीज किया है। वहीं शमन शुल्क में 14 लाख 54 हजार रुपये वसूले गए हैं।

सुधीर तिवारी, आजमगढ़। यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रतिदिन कार्रवाई होती है। बावजूद इसके चालक नादानी करते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। प्रतिदिन पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में चार सौ से अधिक वाहनों का चालान करती है। उसके बाद भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना हेलमेट पहने बाइक सवार दिखाई देते हैं।
शहर के लगभग हर चौराहे सहित यातायात व थानों की पुलिस 88 स्थलों पर चेकिंग करती है। नियमों की धज्जियां उड़ाने में पुलिस की जवान भी शामिल हैं। प्रतिदिन तीन सौ से लेकर चार सौ तक वाहन चालान किए जाते हैं।
इसमें चार पहिया व दाे पहिया वाहन शामिल हैं। जांच में बाइक सवार ज्यादा निशाने पर रहते हैं। जिसमें हेलमेट न पहनने, बाइक सवार तीन, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चेक किए जाते हैं। 28 जून तक पुलिस ने 31 हजार,459 वाहनों का ई-चालान करते हुए 316 वाहन सीज किया है। वहीं, शमन शुल्क में 14 लाख, 54 हजार रुपये वसूले गए हैं।
सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करना सभी की लिए जरूरी है। इसके लिए प्रतिदिन अभियान चलाया जाता है। कुछ लोग अभी भी मनमानी तरीके से गाड़ियां चला रहे हैं। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
-विवेक त्रिपाठी, एएसपी यातायात।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।