Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान भाई ध्यान दें! PM Kisan Samman Nidhi से रह जाएंगे वंचित, अगर आपने नहीं किया ये काम

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 03:03 PM (IST)

    आजमगढ़ के किसानों के लिए फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। एग्रीस्टैक के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत किसान वेब पोर्टल या मोबाइल एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। किसान जल्द ही फार्मर आईडी बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ ही कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसानों को अब फार्मर आइडी बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर किसान साधन सहकारी समिति के सदस्य नहीं है तो फार्मर आइडी दिखाने पर भी किसानों को समिति से खाद मिल सकेगी।

    एग्रीस्टैक (डिजीटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर) के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए शासन के निर्देश पर पीएम किसान के लाभार्थियों समेत जिले के सभी भूमिधर किसानों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कुल आठ लाख, 27 हजार, 779 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें अभी तक 55 प्रतिशत किसानों ने प्रक्रिया पूरी कर फार्मर आइडी बनवाई है। चार लाख, 37 हजार, दो किसानों ने ही फार्मर आइडी बनवाई है। जबकि 22 हजार, 725 किसानों का डाटा अभी लंबित है। शेष तीन लाख, 86 हजार, 52 किसानों को फार्मर आइडी बनवाने के लिए आवेदन करना होगा।

    फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए भारत सरकार के वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in/ एवं निरूपित किए गए मोबाइल एप Farmer registry UP के माध्यम राजस्व विभाग के राजस्व लेखपाल, निरीक्षक, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग सी,एटीएम बीटीएम, पंचायत विभाग के पंचायत सहायक एवं अन्य क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। पीएम किसान लाभार्थियों के सत्यापन के साथ ही एग्रीस्टैक परियोजना के अंतर्गत डिजिटल बेस किसान रजिस्ट्री तैयार की जा रही है।

    ऐसे करा सकते हैंं आवेदन

    सेल्फ मोड के तहत किसान मोबाइल एप Farmer registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीएससी मोड में में किसान जनसेवा केंद्र के माध्यम से भी निर्धारित शुल्क अदा कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कैंप मोड में कृषि एवं राजस्व विभाग द्वारा प्रत्येक ग्रामों में कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री बनाई जाएगी। किसान कैंप में आकर भी फार्मर रजिस्ट्री बनवा सकते हैं।

    किसान भी अपने गांव के सरकारी कार्मिकों से संपर्क कर प्राथमिकता से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें। जिससे पीएम किसान निधि योजना की आगामी किस्त सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ रुप से प्राप्त हो सके। अभियान सं विस्तृत जानकारी अपने निकटतम कृषि/राजस्वकर्मी या कार्यालय/जनसेवा केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं अथवा जनपद स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 9792773880 पर काल कर सकते हैं।

    -आशीष कुमार, उप कृषि निदेशक।