Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैलेट व कंट्रोल यूनिट खराब होने पर बदली जाएगी ईवीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Mar 2019 11:59 PM (IST)

    आजमगढ़ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैलेट व कंट्रोल यूनिट खराब होने पर बदली जाएगी ईवीएम

    जासं, आजमगढ़: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान ईवीएम का प्रशिक्षण भी दिया गया। बताया गया कि बीयू व सीयू यानी बैलेट व कंट्रोल यूनिट में कोई खराबी हो जाती है तो पूरी ईवीएम बदली जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। अपने बूथ लेवल एजेंटों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को आदर्श आचार संहिता के बारे में बताएं। बताया कि मतदान के दिन ईवीएम द्वारा मतदान से पूर्व मॉकपोल द्वारा 50 वोटिग की जाएगी। उसके बाद मशीन को क्लीयर करने के बाद उसे सील किया जाएगा। बताया कि ईवीएम बेहद सुरक्षित और विश्वसनीय है। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने बीयू, सीयू और वीवी पैट का प्रदर्शन कर राजनीतिक दलों को दिखाया कि ईवीएम किस प्रकार कार्य करती है। उन्होंने बताया कि बीयू, सीयू में कोई खराबी हो जाती है तो पूरी ईवीएम बदली जाती है। बीयू, सीयू और वीवी पैट स्थापित होने पर एक-दूसरे की पहचान करती हैं, उसके बाद ही वह कार्य करेंगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, सीडीओ डीएस उपाध्याय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी डा. जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित समस्त संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि थे।