Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबों, दलितों व पिछड़ों के मसीहा थे डा. भीमराव आंबेडकर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 07 Dec 2018 12:23 AM (IST)

    आजमगढ़ : बाबा साहब बाबा भीमराव आंबेडकर के 62वें परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मेहता पार्क में जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाबा साहब को याद किया गया।

    गरीबों, दलितों व पिछड़ों के मसीहा थे डा. भीमराव आंबेडकर

    आजमगढ़ : बाबा साहब बाबा भीमराव आंबेडकर के 62वें परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मेहता पार्क में जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विचार गोष्ठी संग अन्य कार्यक्रमों के जरिए बाबा साहब को याद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहता पार्क में आयोजित सभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को साकार करने की जरूरत है। हमें संविधान की सही व सच्ची मंशा पर आधारित समतामूलक भारत राष्ट्र बनाने के लिए वोटों के माध्यम से सत्ता की चाबी उन्होंने सौंपी। ये चाबी हमें बहन मायावती के हाथों में सौंपना होगा। रामचंद्र गौतम ने कहा कि हम सभी का परम कर्तव्य है कि बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं। सभा को पूर्व सांसद डा. बलिराम, घूरा राम, मुस्तनीर फराही, डा. उस्मान गनी, एखलाक अहमद ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर ब्रजेश कुमार, सुनील कुमार, अर¨वद कुमार, राजीव कुमार, विनोद, विद्या चौधरी, अजय राजभर, हेमंत मौर्य, बलिहारी बाबू, राजकुमार, लालचंद, रामपाल आदि उपस्थित थे।

    दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की तरफ से कलेक्ट्रेट पर भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। डा. आंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा की। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि डा. भीमराव गरीबों, दलितों व पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होंने पूरे जीवनपर्यत संघर्ष कर सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक आधार पर पिछड़े लोगों के लिए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की जिससे पिछड़ा व दलित वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आगे बढे़, लेकिन आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकारे पुन: रामराज्य का सपना दिखाकर पिछड़ों दलितों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित करना चाहती हैं। कार्यक्रम में डा. जियालाल, अजीत राव, दुर्गविजय राम, डा. राजदेव, मिथिलेश कुमार, रामनाथ, देवेंद्र कुमार, महेंद्र भारती, बुझारत यादव, मुखराम यादव, हरिश्चंद्र यादव, अर्जुन राम, मानबहादुर राम, शोभनाथ यादव, देवनाथ साहू आदि ने विचार व्यक्त किया।

    ठंडी सड़क मड़या स्थित बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यालय पर डा. बाबा भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लाल बहादुर त्यागी, दुर्गविजय यादव, किशन कुमार यादव, रवींद्र राजे, हरिलाल, एसवी यादव, मुकेश, रामभवन, जीतेंद्र, आदि उपस्थित थे।

    उप्र अनुसूचित जाति, जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ की तरफ से मेहता पार्क में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता लालचंद राम व संचालन ज्वाला प्रसाद ने किया। इस दौरान मधुकर, रामदवर एवं लालचंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर हरिहर राम, रामदवर, रामअवध, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

    जिला कांग्रेस कार्यालय पर अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष राजबली राम की अध्यक्षता में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डा. सुधाकर राम, संतोष कुमार, ज्ञानराम, ¨सगारी गौतम, तेज बहादुर यादव, इंदल यादव, काजी हसन हानी आदि उपस्थित थे।

    अमिलो प्रतिनिधि के अनुसार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सपा कार्यालय सठियांव में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की तरफ से गुरुवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजादी के इतने वर्षो बाद भी बाबा साहब के सपनों का भारत नहीं बना है, बल्कि वर्तमान सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है। बैठक में राधेश्याम भारती, जितेंद्र कुमार, श्रीराम विश्वकर्मा, रामचरन मास्टर, शेखर मौर्य, हरिवंश चौहान, ओमप्रकाश राजभर, दीना राजभर, बेलास गोड़, सीताराम चौहान प्रधान, महेन्द्र गोड़ आदि उपस्थित थे।

    भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जयनाथ ¨सह की अध्यक्षता में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने मेहता पार्क स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष जयनाथ ¨सह ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने भेदभाव रहित समाज की कल्पना की थी। वह चाहते थे कि दलितों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों के साथ भेदभाव न किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरे भारत में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ दलितों, शोषितों वंचितों के लिए कार्य कर रही है और बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं। बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर उनके सम्मान को और बढ़ाने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किया है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पंकज ¨सह कौशिक, सुक्खू राम भारती, विनय प्रकाश गुप्ता, अशोक सोनकर, दिवाकर ¨सह, राकेश ¨सह, विवेक निषाद, धर्मेद्र ¨सह, अवनीश चतुर्वेदी, धर्मवीर चौहान, शैलेंद्र अग्रवाल, आलोक ¨सह, मृगांक शेखर सिन्हा, मोनू विश्वकर्मा, रीशू ¨सह उपस्थित थे।