गैस एजेंसियों को पाती भेजने तक सिमटी विभागीय कार्रवाई
-शहर के गोदामों पर भी लाइन लगाने को मजबूर हैं उपभोक्ता -छूट की बात दूर पर्ची से अधिक धन लेकर दी जाती है आपूर्ति -प्राचीन कस्बा निजामाबाद में एजेंसी ह ...और पढ़ें

कामन इंट्रो---
जिले में गोदाम से रसोई गैस की आपूर्ति पूर्णतया प्रतिबंधित है लेकिन यह कहने के लिए। कुछ को छोड़ तमाम एजेंसियों पर पंजीकृत ग्राहक सुबह-सुबह गोदाम पर सिलेंडर लेकर लाइन लगाए नजर आते हैं। जिन एजेंसियों के गोदाम शहर से दूर हैं वह सिलिडर लदा वाहन शहर के तिराहों-चौराहों पर लगाकर एलपीजी सिलेंडर वितरित करते हैं। विभाग के लोग सब कुछ जानने के बावजूद खामोश हैं। चूंकि उनके घरों पर फोन के एक काल मात्र से सिलेंडर पहुंच जाता है, लिहाजा जनता का दर्द नजर ही नहीं आ रहा। शिकायत के बावजूद कार्रवाई करने से गुरेज हुआ तो उपभोक्ता खामोश पड़ गए। विभाग एजेंसियों को समय-समय पर पत्र भेजकर जरूर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर लेता है। जिलापूर्ति अधिकारी ने हाल में ही पत्र भेजने की बात कही है। पत्र में होम डिलेवरी न करने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई है। जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : आम उपभोक्ताओं को सरकार जहां सीधे सुविधा प्रदान करने के लिए नित नए उपाय कर रही है और इसके लिए तमाम योजनाएं चलाकर सीधे लाभ पहुंचा रही है वहीं निजामाबाद जैसे प्राचीन कस्बे में आज तक कोई एजेंसी ही नहीं खुल सकी। यहां के लोग कस्बे से बाहर की एजेंसियों से कनेक्शन ले रखे हैं। अब या तो वहां जाकर गैस ले सकते हैं या फिर उन एजेंसियों की ओर से चौराहों-तिराहों पर लगने वाले वाहनों से गैस प्राप्त कर सकते हैं। कस्बे के लोग आज तक नहीं समझ पाए कि होम डिलेवरी क्या बला होती है? नगर पंचायत निजामाबाद में तहबरपुर, मोहम्मदपुर, बिद्रा बाजार, नंदाव, सरायमीर, आजमगढ़ शहर से सप्लाई दी जाती है, लेकिन सिलेंडर पहुंचाने के बजाए तिराहे-चौराहों पर वाहन लगाकर बांट दिया जाता है। वाहन तक जाकर गैस लेने वालों से सरकारी मूल्य के बाद सेवा कर के रूप में 60 से 80 रुपये अधिक लिए जाते हैं। फोटो-10-जब से कनेक्शन लिया है तब से आज तक कभी बिना सुविधा शुल्क दिए गैस नहीं मिली। गोदाम पर पहुंचने पर भी कोई छूट नहीं मिलती और न ही इसके बारे में कोई जानकारी दी गई।
-हरीलाल सोनकर, निजामाबाद। फोटो-9-हमने आजमगढ़ शहर की एक एजेंसी से कनेक्शन लिया है लेकिन आज तक होम डिलिवरी नहीं हुई। या तो गोदाम पर जाकर 60 रुपये अधिक देकर गैस लेते हैं या फिर कस्बे में आने वाले उनके वाहन से।
-हनुमान चौरसिया, निजामाबाद। फोटो-8-मेरा भी कनेक्शन आजमगढ़ की एजेंसी का है जहां से गैस लदा वाहन कस्बे में आता है लेकिन वाहन से गैस लेने पर भी 60 रुपये सेवा कर के रूप में अतिरिक्त लिया जाता है।
-ओंकार जायसवाल, निजामाबाद। फोटो-7-मेरा कनेक्शन तहबरपुर की एजेंसी से लिया गया है। वहां से कस्बे में गैस भेजी जाती है लेकिन 80 रुपये पहुंचाने के नाम पर लिया जाता है। गोदाम से लाने पर भी कोई छूट नहीं मिलती।
-रामाश्रय चौरसिया, निजामाबाद। फोटो-14-गैस सिलेंडर की गाड़ी घर पर आती है जिसका भाड़ा दिया जाता है लेकिन छूट किसी प्रकार की नहीं मिलती। फोन कर जब एजेंसी संचालक से बात की जाती है तो जवाब मिलता है कि छूट नहीं है।
-रामचरित चौरसिया, राजेपुर, ठेकमा। फोटो-11-गैस कनेक्शन लालगंज से लिया गया है। सिलेंडर लदी गाड़ी ठेकमा बाजार में आती है और उसका भाड़ा दिया जाता है।जो सब्सिडी बनती है वही महीने में आती है। बाकी छूट के बारे में नहीं पता है।
-भानु प्रताप सिंह, अहिरौली, ठेकमा। फोटो-12-गौराबादशाहपुर, जौनपुर से गाड़ी हमारे नजदीकी बाजार गोड़हरा में आती और लोग जाकर गैस लेते हैं जिसका भाड़ा दिया जाता है। कभी-कभी तो समय पर गैस भी नहीं मिलती है।
-श्रीप्रकाश सिंह लल्लू, गोड़हरा, ठेकमा। फोटो-13-लालगंज से गैस सिलेंडर की गाड़ी आती है जो घर पर गैस सप्लाई करती है लेकिन छूट किसी प्रकार की नहीं मिलती। सीएंडसी के बारे में हम लोगों को कुछ पता नहीं है।
-चंद्रशेखर सरोज, भीरा, ठेकमा। फोटो-16-वर्जन ---
जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि गोदाम से गैस की आपूर्ति करना नियम के खिलाफ है। उपभोक्ता व्यक्तिगत तौर पर गोदाम पर जाकर गैस मांगते हैं। वैसे हमने एजेंसियों को इस बाबत पत्र भेजकर बता दिया है कि होम डिलेवरी सुनिश्चत करें। गोदाम से आपूर्ति कतई न दें। इसके बाद भी अगर सुधार नहीं होता है तो कार्रवाई की जाएगी।
-देवमणि मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।