Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकर्षक दिखेंगे परिषदीय स्कूल, मिली 11.50 करोड़ रुपये आवंटित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 04:42 PM (IST)

    आजमगढ़ परिषदीय विद्यालय अब पूरी तरह से है।

    Hero Image
    आकर्षक दिखेंगे परिषदीय स्कूल, मिली 11.50 करोड़ रुपये आवंटित

    आकर्षक दिखेंगे परिषदीय स्कूल, मिली 11.50 करोड़ रुपये आवंटित

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : परिषदीय विद्यालय अब पूरी तरह से आकर्षक दिखेंगे। प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में रंगाई-पोताई, मरम्मत व अन्य कार्य के लिए 11 करोड़ 54 लाख 65 हजार रुपये का कंपोजिट ग्रांट भेजा है। इससे जिले के 2701 स्कूलों में विभिन्न कार्य कराने के अलावा जरूरत की सामग्री खरीदी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों की संख्या के आधार पर मिलेगी धनराशि

    कंपोजिट ग्रांट की धनराशि स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर भेजी जाएगी। इसमें छात्रों की संख्या एक से 30 तक 10 हजार, 31 से 100 छात्रों पर 25 हजार, 101 से 250 छात्रों पर 50 हजार व 251 से ऊपर छात्र वाले स्कूलों में 75 हजार रुपये तक की धनराशि भेजी जाएगी।

    ‘स्कूलों की व्यवस्था ठीक करने के लिए जल्द ही कंपोजिट ग्रांट की धनराशि भेजी जाएगी। बजट का आवंटन हो चुका है। इससे आवश्यक सामग्री की खरीदारी भी की जाएगी।’

    -अतुल कुमार सिंह, बीएसए