पीएम आदर्श ग्राम योजना के शेष कार्य पूरे करें अफसर: डीएम
जागरण संवाददाता आजमगढ़ केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्रामों में गै

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्रामों में गैप फिलिग (अंतर पाठन) के कार्यों को तत्काल पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय (विकास) से गैप फिलिग के कार्यों की सूची पूर्व में ही सभी विभागों को उपलब्ध कराई जा चुकी है लेकिन कतिपय विभाग ही गैप फिलिग (अंतर पाठन) के कार्यों को प्रारंभ किया है। शेष विभाग कार्य नहीं करा रहे हैं। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने इसे गंभीरता से लिया है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाइ) अंतर्गत अपने विभाग से संबंधित गैप फिलिग (अंतर पाठन) के कार्यों को तत्काल पूर्ण कराएं और उसकी सूचना कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे उसे पोर्टल पर अपलोड कराते हुए संबंधित ग्रामों को आदर्श ग्राम घोषित किया जा सके। भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में शिथिलता न बरती जाए क्योंकि प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड से ग्रामों को शीघ्र ही आदर्श ग्राम घोषित किया जाना प्रस्तावित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।