जून तक पूरा करें सड़क, विभागीय कार्यालय व आवासीय भवन का निर्माण
जागरण संवाददाता आजमगढ़ डीएम विशाल भारद्वाज ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन सड ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन सड़कों एवं विभागीय कार्यालयों व आवासीय भवनों को जून तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिस निर्माण के लिए शतप्रतिशत धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है, उसके निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने गुरुवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में चल रहे निर्माण कार्यों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ प्रगति की समीक्षा की। आवास विकास परिषद को निर्देश दिए कि फूलपुर में निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल को अगले 15 दिन में पूर्ण कर हैंडओवर करें। पैकफेड को निर्देश दिया कि जितने कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उसे तत्काल संबंधित विभागों को हैंडओवर करना सुनिश्चित करें। जो भी निर्माण कार्य अभी अधूरे हैं, उन्हें निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। कहा कि छाऊ पीएचसी(प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) और आश्रम पद्धति विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण किया जाए। जल निगम को निर्देश दिया कि जिन निर्माण कार्यों के लिए शत-प्रतिशत धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, उसे इसी माह में पूर्ण कर हैंडओवर किया जाए। राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम और यूपी सिडको को निर्देश दिया कि इंजीनियरिग कालेज मार्टीनगंज, स्वास्थ विभाग का भवन फूलपुर, पालिटेक्निक कालेज, घाघरा नदी पर गोलघाट में बना रहा पुल, सठियांव में सिकंदरपुर घाट और सैनिक कल्याण पुनर्वास आदि के निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करें। यूपीपीसीएल, लैकफेड और सीएंडडीएस को निर्देश दिया कि चंद्रमा ऋषि आश्रम, कस्तूरबा गांधी, आश्रम मेंहनगर, सठियांव में चल रहे निर्माण और हरिऔध कला भवन, राजकीय इंटर कालेज एवं नगर पंचायत जहानागंज व बूढ़नपुर के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण पूरा करके संबंधित विभागों को हैंडओवर करना सुनिश्चित करें।कहाकि 72 वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए शतप्रतिशत धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है, जिससे 15 दिन तक हर हाल में पूर्ण कर हैंडओवर कर दें। गो-संरक्षण केंद्र पर बन रहे भूसा केंद्र औ शेड को तत्काल पूर्ण पर पूर्ण किया जाए। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डिप्टी सीएमओ डा. संजय कुमार, सीवीओ डा. वीरेंद्र सिंह, डीएसटीओ आरडी राम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।