Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माहुल में रैन बसेरा की जगह बनेगा कम्युनिटी मैरेज हाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Dec 2020 11:29 PM (IST)

    नगर पंचायत माहुल की शनिवार को हुई बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया गया।

    Hero Image
    माहुल में रैन बसेरा की जगह बनेगा कम्युनिटी मैरेज हाल

    जागरण संवाददाता, माहुल (आजमगढ़) : नगर पंचायत माहुल की शनिवार को हुई बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया गया। तीन वर्ष बाद पहली बार हुई शांतिपूर्ण बैठक में स्थाई रैन बसेरा के निर्माण पर चर्चा हुई तो सभासदों ने कहा रैन बसेरे की जरूरत हमेशा नहीं पड़ती लेकिन मैरेज हाल की जरूरत हमेशा पड़ती है, क्योंकि गरीब व मध्यम वर्ग के लिए मैरेज हाल बुक कराना मुश्किल होता है। रहा सवाल रैन बसेरा का तो मैरेज हाल को भी जरूरत पड़ने पर रैन बसेरा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर विस्तार से चर्चा के बाद सहमति जताई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पंचायत अध्यक्ष बदरे आलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में संशोधित गृहकर, रजिस्टरी कर, रैन बसेरा, साफ-सफाई आदि पर चर्चा की गई। कुछ माह पहले ही नगर के सभासदों ने गृहकर के अधिक होने पर विरोध दर्ज कराया था लेकिन अबकी हुई बोर्ड की बैठक में संशोधित गृहकर का प्रस्ताव पास हो गया। सभासदों ने जिला परिषद की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने को कहा जिस पर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने बताया कि अवैध निर्माण रोकने के लिए जिलाधिकारी को सूचित किया गया है। शासन द्वारा नामित सभासदों ने सड़क किनारे रहने वाले बांसफोरों को आवास दिलाने के साथ ही सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को भी रोकने की मांग रखी। इस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। इस अवसर पर अफरोज बानो, प्रमिला, रीना, सोनू यादव, अजय श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, महेंद्र शर्मा आदि सभासद उपस्थित रहे।

    खास बात यह कि अध्यक्ष बदरे आलम और सभासदों के बीच तनातनी के चलते माहुल नगर पंचायत की बैठक लगातार तीन वर्ष तक हंगामा की भेंट चढ़ रही थी लेकिन उसके बाद बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।

    comedy show banner
    comedy show banner