Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, सीएम योगी करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज़मगढ़ के फूलपुर तहसील में 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सैंड आर्ट गैलरी और एक्सप्रेस-वे का अवलोकन करेंगे। इसके बाद लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। गुरुवार को पूरे दिन कार्यक्रम की तैयारियाँ चलती रहीं।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (20 जून) को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 191 के समीप फूूलपुर तहसील के सलारपुर में 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे।
सुबह 10.15 बजे कार्यक्रम स्थल के समीप बने हेलीपैड पर आगमन होगा। 10.20 से 10.30 बजे तक सैंड आर्ट गैलरी, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और पिक्चर गैलरी का अवलोकन करेंगे। उसके बाद जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। स्वागत कार्यक्रम और मंत्री अनिल राजभर व नंदगोपाल नंदी के संबोधन के बाद 11.10 बजे मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण शिलापट्ट का रिमोट से अनावरण करेंगे।
11.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 11.40 बजे सड़क मार्ग गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर में लोकार्पण स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। गुरुवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं। अधिकारी कार्यक्रम का जायजा लेते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।