Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, सीएम योगी करेंगे लोकार्पण

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:49 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज़मगढ़ के फूलपुर तहसील में 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सैंड आर्ट गैलरी और एक्सप्रेस-वे का अवलोकन करेंगे। इसके बाद लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। गुरुवार को पूरे दिन कार्यक्रम की तैयारियाँ चलती रहीं।

    Hero Image
    सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का करेंगे लोकार्पण।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (20 जून) को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 191 के समीप फूूलपुर तहसील के सलारपुर में 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे।

    सुबह 10.15 बजे कार्यक्रम स्थल के समीप बने हेलीपैड पर आगमन होगा। 10.20 से 10.30 बजे तक सैंड आर्ट गैलरी, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और पिक्चर गैलरी का अवलोकन करेंगे। उसके बाद जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। स्वागत कार्यक्रम और मंत्री अनिल राजभर व नंदगोपाल नंदी के संबोधन के बाद 11.10 बजे मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण शिलापट्ट का रिमोट से अनावरण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 11.40 बजे सड़क मार्ग गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर में लोकार्पण स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। गुरुवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं। अधिकारी कार्यक्रम का जायजा लेते रहे।