संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे लटकता मिला बालक
रानी की सराय (आजमगढ़) घाटी पट्टी गांव में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में बालक की मौत हो गई।

संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे लटकता मिला बालक
जागरण संवाददाता, रानी की सराय (आजमगढ़) : घाटी पट्टी गांव में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में बालक की मौत हो गई।उसका शव छत के चुल्ले से रस्सी के सहारे लटकता मिला। परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए निजामाबाद के दत्तात्रेय ले जा रहे थे कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव के रमेश यादव के अनुसार 12 वर्षीय पुत्र मंगल यादव को भोजन करने के लिए जब सदस्यों ने खोजना शुरू किया, तो नीचे नहीं दिखा। उसके बाद प्रथम तल के कमरे में पहुचे तो अवाक रह गए। झूले की रस्सी के सहारे वह लटका था। उम्मीद है कि रस्सी में गर्दन फंसने से मौत हुई होगी। उधर घटना की सूचना किसी ने डायल 112 पर दे दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। थाना प्रभारी निरीक्षक नंद तिवारी से बात करने की कोशिश की गई, ताे फोन उठाने वाले सिपाही ने कहा कि साहब अभी व्यस्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।