Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: 1 जनवरी से Kaifiyaat Express के मार्ग में बदलाव, टिकट बुकिंग से पहले जान लें नया रूट और समय

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Sat, 28 Dec 2024 05:55 PM (IST)

    नए साल में भारतीय रेल ने ट्रेनों के समय नंबर और ठहराव में कई बदलाव किए हैं। आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस का समय बदल गया है। अब यह शाम 4.25 की जगह 4.30 पर आजमगढ़ से खुलेगी। इसी तरह छपरा से आजमगढ़ होते हुए मुंबई जाने वाली छपरा एलटीटी एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 7.35 की जगह 7.30 पर आएगी और 8 बजे की बजाय 7.40 पर खुलेगी।

    Hero Image
    कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। भारतीय रेल ने नए साल में ट्रेनों के टाइमटेबल, नंबर, ठहराव सहित कई महत्वपूर्ण बदलाव किया है। ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटे तक का बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी रेलमंडल के जनसूचना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस 12225 का समय नए साल से बदल जाएगा। नए टाइमटेबल के अनुसार, कैफियत एक्सप्रेस अब शाम 4.25 की जगह 4.30 पर आजमगढ़ से खुलेगी। इसी तरह छपरा से आजमगढ़ होते हुए मुंबई जाने वाली छपरा एलटीटी एक्सप्रेस 11060 भटनी में स्टेशन पर 7.35 की जगह 7.30 पर आएगी और आठ बजे कि बजाए 7.40 पर खुलेगी।

    कैफियत एक्सप्रेस के समय और रूट में हुआ बदलाव

    भटनी स्टेशन पर समय पर हुए बदलाव का असर आजमगढ़ पर भी पड़ेगा। इसी तरह बनारस सिटी से चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस 14863 और 14865 के समय में भी परिर्वतन किया गया है। शाम को 5.55 की जगह 4.25 पर खुलेगी। वहीं, 14853 शाम 4.50 की जगह 4.25 पर जाएगी। जिन यात्रियों का टिकट 31 दिसंबर के बाद का है, उनके ट्रेनों का समय बदलाव होने के कारण परेशानी हो सकती है।

    45 जोड़ी ट्रेनों में किया गया बदलाव

    पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कुल 45 जोड़ी ट्रेनों में बदलाव किया गया है। भारतीय रेल ने 0 (जीरो) नंबर के साथ अनारक्षित सवारी, विशेष, मेमू, डेमू एवं अन्य विशेष गाड़ियों के नंबर में एक जनवरी 2025 से बदलकर नए नंबर के साथ पूर्व की भांति चलाया जाएगा।

    जिन ट्रेनों के नंबर में किया गया है बदलाव

    • 05427-28 आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी 65109-110 से चलायी जायेगी।
    • 05169-70 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 5513132 नंबर से चलेगी।
    • 05167-68 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 55133-34 नंबर से चलेगी।
    • 0517-72 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 55135-36 नंबर से चलेगी।
    • 05444-44 मऊ-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 55101-02 नंबर से चलेगी।
    • 05445-46 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित 55139-40 नंबर से चलेगी।
    • 05117-18 बनारस-मां बाराही देवी धाम 55141-42 नंबर से चलेगी।
    • 05133-34 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी 65101-02 नंबर से चलेगी।
    • 05479-80 गाजीपुर सिटी-दिलदारनगर मेमू गाड़ी 65103-04 नंबर से चलेगी।
    • 05461-62 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी 65105-06 नंबर से चलेगी।
    • 05147-48 भटनी-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी 65107-8 नंबर से चलेगी।
    • 1201747-48 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 55137-38 नंबर से चलेगी।
    • 05173-74 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेमू गाड़ी 65111-12 नंबर से चलेगी।
    • 05195-96 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेमू गाड़ी 65113-14 नंबर से चलेगी।
    • 05437-38 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू गाड़ी 65117-18 नंबर से चलेगी।
    • 05143-44 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी 65119-20 नंबर से चलेगी।
    • 05137-38 मऊ-प्रयागराज रामबाग 65131-32 नंबर से चलेगी।
    • 05477-78 दोहरीघाट-मऊ मेमू गाड़ी 65133-34 नंबर से चलेगी।
    • 03649-50 आरा-बनारस मेमू गाड़ी 63229-30 नंबर से चलेगी।
    • 03645-46 दिलदार नगर-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 53645-46 से नंबर से चलेगी।

    इसे भी पढ़ें- पूर्वोत्तर रेलवे में बड़ा बदलाव: एक जनवरी से बदलेंगे 215 ट्रेनों के नंबर, 31 Train की टाइमिंग में भी होगा बदलाव