Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजीकरण के खिलाफ बीएसएनएल कर्मियों का प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 09:02 PM (IST)

    जागरण संवाददाता आजमगढ़ आप्टिकल फाइवर केबल और मोबाइल बीटीएस टावरों को निजी हाथों म

    Hero Image
    निजीकरण के खिलाफ बीएसएनएल कर्मियों का प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : आप्टिकल फाइवर केबल और मोबाइल बीटीएस टावरों को निजी हाथों में बेचे जाने का विरोध करते हुए बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने शुक्रवार को भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन व नारेबाजी की।

    जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार बीएसएनएल के आप्टिकल फाइवर केबल और मोबाइल बीटीएस टावरों को प्राइवेट कंपनी के हाथों में बेचने जा रही है। इसका परिणाम होगा कि जो उपभोक्ता कम दरों पर कालिग व इंटरनेट सुविधा ले रहे हैं वह समाप्त हो जाएगा। इसका नतीजा यह होगा कि फोन दरों का दोगुना टैरिफ हो जाएगा। पूरे संसाधन होने के बावजूद बीएसएनएल का उत्थान करके जनता को सस्ते दर पर सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। कहा कि केंद्र सरकार सभी सरकारी संस्थानों को धीरे-धीरे बेच देगी, जो कर्मचारियों के हित में नहीं है। प्रदर्शन में प्रशांत कुमार यादव, सुनील चौहान, मुन्नी लाल यादव, वैष्णो सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, अब्दुल हन्नान, रामाशीष यादव, किस्मत देवी, तौफीक आलम, अजय राय, परमेश्वर शाह, अविनाश मौर्य, माता प्रसाद यादव, संतोष सिंह, हरिकेश यादव, शिव शंकर मौर्य आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें