Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ क्लस्टर की इन पांच लोकसभा सीटों पर मंथन करेगी बीजेपी, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 09:19 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। लोकसभा चुनाव से पहले जिले में भाजपा की यह पहली मैराथन बैठक होगी। तीनों अतिथियों के साथ बैठक में संगठन के फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा। चुनावी धार देंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कृषि मंत्री व जिला प्रभारी सूर्य प्रताप शाही।

    Hero Image
    आजमगढ़ क्लस्टर की इन पांच लोकसभा सीटों पर मंथन करेगी बीजेपी

    संवाद सहयोगी, आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियां तेज कर दी हैं। सेठ जयपुरिया स्कूल कंधरापुर में 13 फरवरी को आजमगढ़, मऊ व बलिया की पांच लोकसभा की क्लस्टर बैठक में रणनीति बनेगी। चुनावी धार देंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कृषि मंत्री व जिला प्रभारी सूर्य प्रताप शाही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव से पहले जिले में भाजपा की यह पहली मैराथन बैठक होगी। तीनों अतिथियों के साथ बैठक में संगठन के फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा। यह बताया जाएगा कि चुनाव में किन नीतियों के आधार पर लड़ाई लड़ी जाएगी।

    आजमगढ़ क्लस्टर में शामिल हैं ये लोकसभा

    भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोकसभा सीटों को मंडल स्तर पर क्लस्टर के रूप में बांटा है। इसके अनुसार चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। आजमगढ़ क्लस्टर में कुल पांच लोकसभा को शामिल किया गया है। इसमें आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर शामिल हैं। लोकसभा सलेमपुर में बलिया के साथ ही देवरिया जिले का भी कुछ हिस्सा शामिल है।

    पांचों लोकसभा पर होगा मंथन

    बलिया जिले में तीन विधानसभा होने के कारण इस सीट को पार्टी ने आजमगढ़ क्लस्टर में शामिल किया है। चुनावी तैयारी के संबंध में आयोजित होने वाली पहली बैठक में पांचों लोकसभा के सांसद, विधायक के अतिरिक्त संगठन से जुड़े पदाधिकारी शामिल होंगे।

    कार्यकर्ताओं को बुलाया गया

    पार्टी से जुड़े संबंधित जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, पिछले चुनाव के प्रत्याशी, पन्ना प्रमुख और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। सभी लोकसभा प्रभारी और संयोजक की भी मौजूदगी में पार्टी नीतियों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनओं से अवगत कराया जाएगा।

    तीन सत्रों में होगी क्लस्टर की बैठक

    भाजपा गोरखपुर प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि आजमगढ़ क्लस्टर की बैठक को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहले सत्र में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक होगी। दूसरे सत्र में लोकसभा संचालन समिति और तीसरे सत्र में सभी लोकसभा प्रभारी व संयोजक मौजूद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयार‍ियों में जुटी समाजवादी पार्टी, लोहिया वाहिनी और छात्र सभा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित