Preliminary Qualifying Examination : आजमगढ़ में पकड़ाया बिहार का साल्वर, आरोपित से पूछताछ कर रही एसटीएफ
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के दूसरे दिन रविवार को दूसरी पाली में हाफिजपुर के एसबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर एक स ...और पढ़ें

आजमगढ़, जागरण संवाददाता। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के दूसरे दिन रविवार को दूसरी पाली में हाफिजपुर के एसबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर एक साल्वर पकड़ा गया। एसटीएफ ने सूचना के आधार पर बिहार के खगड़िया के गोपालपुर गोदारी निवासी साल्वर प्रवीण कुमार पंकज को गिरफ्तार कर लिया। प्रवीण महराजगंज जिले के गांव मौलागंज पनियरा के अभ्यर्थी अनिल यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ आरोपित युवक से साल्वर गिरोह के सूत्र तलाशने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।
शनिवार को वाराणसी और जौनपुर में पकड़े गए तीन साल्वर
पूर्वांचल के वाराणसी और जौनपुर में शनिवार को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर पीईटी में शामिल तीन साल्वर पकड़े गए। इनमें से दो को वाराणसी के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ की टीम ने वाराणसी के रामेश्वर स्थित श्री युगल बिहारी इंटर कालेज में बिहार के सुपौल जिले के छातापुर क्षेत्र के मुस्सलाहपुर निवासी साल्वर चंदन महतो को गिरफ्तार किया। वह रणजीत कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह बलिया के नेमा के टोला, सिवान कलां का रहने वाला है।
जंसा थाना प्रभारी चंद्रदीप ने बताया कि एसटीएफ ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की। गिरफ्तार चंदन महतो से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि कितने पैसे लेकर, किसके कहने पर वह परीक्षा देने आया था और साल्वर गिरोह का सरगना कौन है। चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। रणजीत की तलाश में भी पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।
ऐसे ही जेपी मेहता इंटर कालेज में कटिहार (बिहार) के ग्राम विनोदपुर, दिघरी-रोतरा निवासी धीरज को पीईटी की प्रथम पाली में परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया। वह धीरेंद्र साहनी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। साल्वर गिरोह के बारे में पुलिस टीम ने भी उससे पूछताछ की।
इसी तरह, जौनपुर के गौराबादशाहपुर के ग्रामोदय इंटर कालेज में पीईटी के लिए बने केंद्र में प्रथम पाली में साल्वर सिद्धार्थ शंकर दुबे पकड़ा गया। महाराजा हाता, नवादा, आरा-भोजपुर (बिहार) निवासी सिद्धार्थ से पुलिस ने पूछताछ की। शाम को एसटीएफ की टीम उसे अपने साथ ले गई। वह खुचावां-सकलडीहा, चंदौली निवासी बाबू कुंवर भारती के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस बाबू कुंवर भारती की तलाश में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।