बलरामपुर के गुलामी का पुरा मोहल्ले में मनबढ़ों ने एक युवक को सिगरेट और पैसे न देने पर पीटा। पीड़ित मो. आदिल के अनुसार किराने की दुकान पर सामान लेते समय उनसे पैसे मांगे गए विरोध करने पर मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़)। शहर कोतवाली के गुलामी का पुरा मोहल्ला में दो दिन पूर्व रात को दो हजार रुपये और सिगरेट न पिलाने पर मनबढ़ों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस को देखते ही मनबढ़ फरार हो गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। इस दौरान मनबढ़ों द्वारा युवकों को मारने-पीटने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रचलित हो रहा है।
शहर कोतवाली के गुलामी का पूरा के हाजी विल्डिंग निवासी मो.आदिल का आरोप है कि दो दिन पूर्व रात को किराने की दुकान पर सामान लेने गए थे। उसी दौरान कुछ मनबढ़ किस्म के लोग वहां आए और उनसे सिगरेट पिलाने और दो हजार रुपये की मांग करने लगे।
इस दौरान जब उन्होंने उनका विरोध किया तो वे मारने-पीटने लगे। इतने में वे अपनी जान बचाकर सामने घर में घुस गए। इस पर मनबढ़ नवीद, आमिर और उसके अज्ञात साथी उरके घर में घुस गए और बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर निकालकर मारने-पीटने लगे। शहर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।