Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 05:14 PM (IST)

    -दुखद -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा ड्राइविग लाइसेंस से शिनाख्त -ट्रक में मोटरसाइकि

    Hero Image
    गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

    -दुखद ::::

    -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, ड्राइविग लाइसेंस से शिनाख्त

    -ट्रक में मोटरसाइकिल फंसने पर चालक फरार

    -फुलवरिया की तरफ से आ रहे थे दोनों वाहन

    जागरण संवाददाता, अहरौला (आजमगढ़): अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की रात गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिले ड्राइविग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान कर घर वालों को सूचना भेजी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के समय फुलवरिया बाजार की तरफ से मऊ जिले के कोपागंज थाना के बड़ागांव निवासी विजय कुमार (40) पल्सर बाइक से अपने घर के लिए जा रहे थे। फुलवरिया की ही तरफ से गिट्टी लादकर ट्रक भी जा रहा था।

    इसी बीच बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और बाइकसवार ट्रक के चक्के के नीचे आ गए और सिर कुचल जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह देख चालक ने ट्रक रोक दिया और बाइक सवार की हालत देख भागने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक में फंसी बाइक नहीं निकल सकी। यह देख ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया। किसी राहगीर ने इसकी सूचना अहरौला पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में मिले ड्राइविग लाइसेंस के आधार पर पहचान की और उसके परिवार वालों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह 10 बजे तक मृतक के स्वजन थाने नहीं पहुंचे थे। इस कारण मुकदमा भी दर्ज नहीं हो सका था। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।