Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में ‘दुल्हन’ का शिकार बना दूल्हा, शादी करने दिल्ली से आया था… विदाई के वक्त ही कांड हो गया

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:11 AM (IST)

    आजमगढ़ के रौनापार थाने में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली के एक युवक सूरज बेरवा से एक महिला ने एक लाख पांच हजार रुपये की ठगी की। सूर ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी में ‘दुल्हन’ का शिकार बना युवक

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। रौनापार थाने में रविवार को एक ठगी का मामला प्रकाश में आया है। शादी के नाम पर एक महिला ने दिल्ली के युवक से एक लाख, पांच हजार की ठगी कर ली। 

    मामला तब उजागर हुआ जब युवक के साथ दुल्हन ने जाने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने महिला कि खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

    यह है पूरा मामला

    राजस्थान के दोसा जिले के लवान निवासी सूरज बेरवा दिल्ली पश्चिमी के कृष्णा कॉलोनी पंसाली में एक कंपनी में काम करते हैं। वहीं, बबलू नाम का युवक भी काम करता है, जो घर के बगल में रहता है। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। इस दौरान बबलू ने अपना पता आजमगढ़ बताया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि बबलू से सूरज ने अपनी शादी की बात की थी। इस दौरान बबलू ने आठ जून को आजमगढ़ रोडवेज पर बुलाया। जब वह पहुंचा तो उसके साथ एक साधना नाम की महिला थी, जिसे उसने अपनी साली बताया था। 

    तीनों एक होटल में गए, जहां नीतू नाम की लड़की को सभी ने उसे दिखाया। इस पर कोर्ट मैरिज की बात हुई तो तीनों ने कहा कि कोर्ट आज बंद है, शादी यहीं हो जाएगी। इससे पहले साधना ने शादी के नाम पर उससे 90 हजार रुपये लिए, जिसमें 60 हजार आनलाइन और 30 हजार नकद दिया।

    उसके बाद सभी ने लड़की के कपड़े के लिए 10 हजार रुपये और ले लिया। कुछ देर बाद बंद कमरे में सभी ने मिलकर लड़की की मांग सिंदूर भरवाया और गले में मंगलसूत्र पहनवा कर बोला कि तुम्हारी शादी हो गई और लड़की को नहीं छोड़ना। 

    13 जून की शाम साधना ने हम दोनों का रोडवेज बस के दिल्ली का टिकट भी लिया। साधना ने सभी को रोडवेज पर लाकर छोड़ दिया। इस दौरान नीतू ने शौच के बहाने अपना मंगलसूत्र उतार कर सूरज बेरवा को दे दिया। 

    बोली कि जिसे रुपये दिए हैं, उसी को लेकर जाइए मैं नहीं जाऊंगी। इस दौरान युवती के हाथ में आधार कार्ड था, जिसकी सूरज ने फोटो खींच ली। उसके बाद से नीतू वहां से फरार हो गई। 

    आधार कार्ड की मदद से पीड़ित रौनापार थाने पहुंच कर ठगी होने की सूचना दी। रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।