आजमगढ़ में वाराणसी-लुंबिनी एनएच टोल प्लाजा पर घोटाला, आंध्र प्रदेश की कंपनी पर मुकदमा
वाराणसी-लुंबिनी एनएच पर अमौड़ा मैनुद्दीनपुर टोल प्लाजा के संचालन में अनियमितता पाई गई। आंध्र प्रदेश की कंपनी ने NHAI के साथ अनुबंध में कम स्टांप शुल्क का भुगतान किया। स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी को अब न्यायालय में पेश होना होगा और कम लगे स्टांप शुल्क का भुगतान ब्याज और जुर्माने के साथ करना होगा।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। वाराणसी-लुंबिनी एनएच पर अमौड़ा मैनुद्दीनपुर में 19 जून 2024 से हो रहा टोल संचालन अब कार्रवाई के दायरे में है। यहां पर आंध प्रदेश की कंपनी ने एनएचआइ के पक्ष में 40.55 करोड़ देकर अनुबंध किया है। वित्तीय टेंडर प्रक्रिया के समय मात्र 100 रुपये का स्टांप लगाया था।
वाराणसी-लुंबिनी एनएच-233(अब एनएच-28) पर अमौड़ा मैनुद्दीनपुर स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल टैक्स वसूलने वाली आंध्र प्रदेश की कंपनी ने एनएचआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) से 12 जून 2024 में मात्र 100 रुपये में अनुबंध किया था। यह जांच में सामने आने के बाद अब कार्रवाई की तैयारी है।
लेकिन अनुबंध प्रक्रिया में एक करोड़, 62 लाख, 20 हजार, 760 रुपये कम स्टांप लगाया। इस पर स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने आंध्र प्रदेश के 205-बी, बेणू गाेपाल अनंतपुर की कंपनी टी.सूर्य नरायन रेड्डी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
स्टांप एवं पंजीयन विभाग संबंधित कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में वाद दाखिल करने की तैयारी कर रहा है। नोटिस जारी होने के बाद कंपनी के अधिकारी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। उसके बाद डेढ़ प्रतिशत ब्याज और चार प्रतिशत जुर्माना के साथ कम लगे स्टांप की धनराशि जमा करनी होगी।
सहायक आयुक्त स्टांप राजेश कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश की कंपनी ने टोल टैक्स वसूली के लिए वित्तीय टेंडर में एनएचआइ को 40 करोड़, 55 लाख, 18 हजार, 786 रुपये दिए थे लेकिन अनुबंध पत्र में मात्र 100 रुपये का ही स्टांप लगाया था। 12 जून 2024 से लेकर 19 जून 2025 तक के टोल टैक्स वसूली के संबंध में कंपनी से एनएचआइ से अनुबंध संबंधित अभिलेख मांगा गया।
अभिलेख को कंपनी ने एक वर्ष बाद उपलब्ध कराया। अनुबंध पत्र की जांच में कम स्टांप लगाने की मामला प्रकाश में आया। कम स्टांप लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कंपनी के विरुद्ध स्टांप एवं पंजीयन न्यायालय में वाद दाखिल कर नोटिस जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।