Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैडमिंटन से कुश्ती तक... गांवों में ही मिलेगी ट्रेनिंग; आजमगढ़ में 5 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:24 PM (IST)

    आजमगढ़ जिले में खेलो इंडिया योजना के तहत पांच स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा। यूपी आरएनएसएस लिमिटेड ने 7.5 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। इन कॉम्प्लेक्सों में मल्टीपर्पज हॉल और खेल के मैदान जैसी सुविधाएं होंगी। रानी की सराय मेंहनगर पल्हना पवई और महराजगंज में निर्माण प्रस्तावित है। जिला युवा कल्याण विभाग ने बजट अनुमोदन के लिए भेजा है।

    Hero Image
    पांच स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण को 7.50 करोड़ का संशोधित प्रस्ताव।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। केंद्र सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट खेलो इंडिया योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर खेलकूद को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए जिले में पांच स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण होना है। जिसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन स्तर से नामित कार्यदायी संस्था यूपी आरएनएसएस लिमिटेड (उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड) ने चिह्नित जमीन का सर्वे कर सात करोड़, 50 लाख रुपये का एस्टीमेट बना दिया है।

    जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग ने संशोधित बजट के अनुमोदन के लिए डीएम को प्रेषित करेगा। अनुमोदन के बाद बजट की मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा।

    वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग ने शासन को नौ करोड़, 91 लाख के अनुमानित बजट का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन शासन ने कार्यदायी संस्था नामित करते हुए संशाेधित प्रस्ताव मांगा।

    योजना के तहत स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में मल्टीपर्पज हाल, नेचुरल फुटबाल ग्राउंड, नेचुरल रनिंग ट्रैक, बाउंड्रीवाल, पंप हाउस, सबमर्सिबल पंप, नाली निर्माण, इंटरलाकिंग पाथवे व विद्युतीकरण आदि का कार्य कराया जाएगा।

    योजना के तहत विकास खंड रानी की सराय के गंभीरवन, मेंहनगर के घिनहांपुर, पल्हना के परसौली, पवई के बसहीं अशरफपुर व महराजगंज के देवारा जदीद में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाए जाएंगे।

    मल्टी पर्पज हाल में ये होंगी सुविधाएं

    -मल्टी पर्पज हाल में सभी तरह के इंडोर गेम्स का आयोजन हो सकेगा। जिसमें बैडमिंटन, वालीबाल, कुश्ती, हैंडबाल, कबड्डी, बास्केट बाल, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, शतरंज सहित सभी इंडोर गेम खेला जा सकेंगें। इससे खिलाड़ियों की काफी सुविधा मिलेगी। लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी। खिलाड़ियों को दिन या रात में प्रैक्टिस करने की सुविधा होगी।

    इन ब्लाकों में प्रस्तावित है स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण

    खेलो इंडिया योजना के तहत जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के नाम भूमि दर्ज है। जिसमें ब्लाक रानी की सराय के गंभीरवन में पांच एकड़, विकास खंड पल्हना के परसौली गांव में 1.349 हेक्टेयर, मेंहनगर के घिनहांपुर गांव में पांच एकड़, पवई के बसही अशरफपुर में 6.379 हेक्टेयर और ब्लाक महराजगंज के देवारा जदीद गांव में दो हेक्टेयर की भूमि में चिह्नित की गई है।

    ‘‘खेलो इंडिया योजना के तहत जिले के पांच ब्लाकों में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए शासन से कार्यदायी संस्था नामित की गई है। संस्था ने चिह्नित जमीन का सर्वे करने के बाद सात करोड़, 50 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाया है। शासन से बजट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव डीएम के समक्ष अनुमोदन के लिए भेजा जाना है।

    -सुल्तान सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग अधिकारी।