Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार को थप्पड़ मारना तहसीलदार को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होने के बाद हुआ ट्रांसफर

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:37 PM (IST)

    आजमगढ़ में तहसीलदार शैलेश कुमार ने एक दुकानदार को थप्पड़ मार दिया जिसका वीडियो वायरल होने पर डीएम ने उन्हें सगड़ी तहसील में स्थानांतरित कर दिया। यह घटना अजमतपुर कोडर गांव में अमृत सरोवर के पास हुई जहाँ दुकानदार पर अवैध रूप से गुमटी रखने का आरोप है। डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानांतरण आदेश जारी किया।

    Hero Image
    आजमगढ़: दुकानदार को थप्पड़ मारते तहसीलदार शैलेश कुमार।(वीडिया ग्रैब)

    संवाद सहयोगी, आजमगढ़। तहसील सदर के तहसीलदार शैलेश कुमार काे गुमटी में दुकान करने वाले दुकानदार को एक थप्पड़ मारना महंगा पड़ा।

    इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रचलित होने पर डीएम रविंद्र कुमार द्वितीय ने संज्ञान लिया तो सजा के तौर पर रात में ही तहसील सगड़ी में स्थानांतरण कर आदेश जारी कर दिया। उनके स्थान पर तहसील सगड़ी के तहसीलदार विवेकानंद दुबे की तैनाती की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील प्रशासन ने दुकानदारों को गुमटी हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। तहसीलदार शैलेश कुमार रविवार को दिन में काला चश्मा लगाए, पुलिस सुरक्षा कर्मियों के साथ शहर कोतवाली के अजमतगढ़ कोडर गांव में अमृत सरोवर के किनारे रखी गुमटी दुकानदार गुलशन प्रजापति के पास पहुंचे। आरोप है कि गुलशन ने अमृत सरोवर किनारे लगे पौधों को काटकर गुमटी रख ली थी।

    उन्होंने दुकानदार से बातचीत की। दुकानदार और तहसीलदार के बीच नोकझोंक भी हुई। दुकानदार मोबाइल फोन से अभी कुछ कागजात दिखा पाता कि तहसीलदार ने थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि दुकानदार ने भी तहसीलदार के साथ अभद्रता की।

    यह प्रकरण दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रचलित हो गया। डीएम ने तहसीलदार का स्थानांतरण तहसील सगड़ी कर दिया। हालांकि, गुलशन प्रजापित की दुकान वहां से हटा दी गई।