दुकानदार को थप्पड़ मारना तहसीलदार को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होने के बाद हुआ ट्रांसफर
आजमगढ़ में तहसीलदार शैलेश कुमार ने एक दुकानदार को थप्पड़ मार दिया जिसका वीडियो वायरल होने पर डीएम ने उन्हें सगड़ी तहसील में स्थानांतरित कर दिया। यह घटना अजमतपुर कोडर गांव में अमृत सरोवर के पास हुई जहाँ दुकानदार पर अवैध रूप से गुमटी रखने का आरोप है। डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानांतरण आदेश जारी किया।

संवाद सहयोगी, आजमगढ़। तहसील सदर के तहसीलदार शैलेश कुमार काे गुमटी में दुकान करने वाले दुकानदार को एक थप्पड़ मारना महंगा पड़ा।
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रचलित होने पर डीएम रविंद्र कुमार द्वितीय ने संज्ञान लिया तो सजा के तौर पर रात में ही तहसील सगड़ी में स्थानांतरण कर आदेश जारी कर दिया। उनके स्थान पर तहसील सगड़ी के तहसीलदार विवेकानंद दुबे की तैनाती की है।
तहसील प्रशासन ने दुकानदारों को गुमटी हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। तहसीलदार शैलेश कुमार रविवार को दिन में काला चश्मा लगाए, पुलिस सुरक्षा कर्मियों के साथ शहर कोतवाली के अजमतगढ़ कोडर गांव में अमृत सरोवर के किनारे रखी गुमटी दुकानदार गुलशन प्रजापति के पास पहुंचे। आरोप है कि गुलशन ने अमृत सरोवर किनारे लगे पौधों को काटकर गुमटी रख ली थी।
उन्होंने दुकानदार से बातचीत की। दुकानदार और तहसीलदार के बीच नोकझोंक भी हुई। दुकानदार मोबाइल फोन से अभी कुछ कागजात दिखा पाता कि तहसीलदार ने थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि दुकानदार ने भी तहसीलदार के साथ अभद्रता की।
यह प्रकरण दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रचलित हो गया। डीएम ने तहसीलदार का स्थानांतरण तहसील सगड़ी कर दिया। हालांकि, गुलशन प्रजापित की दुकान वहां से हटा दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।