Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आजमगढ़ में सपा विधायक रमाकांत यादव की 53 बीघा जमीन कुर्क, कीमत 26 करोड़ 32 लाख रुपये

    आजमगढ़ के फूलपुर तहसील में पूर्व सांसद रमाकांत यादव के परिवार की 26 करोड़ 32 लाख रुपये की 53 बीघा जमीन कुर्क की गई। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई इस कार्रवाई में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और तहसीलदार शामिल थे। यह जमीन आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई थी कुर्की के दौरान भारी भीड़ उमड़ी।

    By Ravi Prakash Singh Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्व सांसद एवं सपा विधायक रमाकांत यादव की 53 बीघा जमीन हुई कुर्क

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। फूलपुर तहसील के बसही अशरफपुर में पूर्व सांसद एवं सपा विधायक रमाकांत यादव के परिवार नाम से 53 बीघा जमीन को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन और तहसीलदार कमल कुमार सिंह के नेतृत्व में कुर्क किया गया। 53 बीघा की जमीन की कुल कीमत 26 करोड़ 32लाख आंकी गयी है। कुर्की के दौरान लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मजिस्ट्रेट रबिन्द्र कुमार द्वतीय के आदेश पर फूलपुर तहसील के बसही अशरफपुर गांव में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन एवं तहसीलदार कमल कुमार सिंह के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की गयी है।

    ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि पूर्व सांसद एवं फूलपुर पवई के सपा विधायक रमाकांत यादव के परिवार के नाम से बसही अशरफपुर में आपराधिक गतिविधियों से अर्जिय की गयी 53 बीघा जमीन को कुर्क किया गया, जिसकी कीमत 26 करोड़ 32 लाख के करीब आंकी गयी है। 

    6 गाटों की जमीन की कुर्की के दौरान डुगडुगी पिटवाई गयी। डुगडुगी की आवाज सुनकर आस पास के लोग जुट गए। कुर्की में फूलपुर ,पवई ,अतरौलिया और अहरौला के थाना प्रभारी अपने अधीनस्थों के साथ मौजूद रहे।

    इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजाराम ,कोतवाल सच्चिदानंद, थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, अमित मिश्रा, सुधीर सिंह, सोनू गिरी, नागेंद्र तिवारी, गजेंद्र सिंह, शैलेश यादव आदि लोग रहे।