Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: भारी वर्षा व वज्रपात से बचाव को एडवाइजरी जारी, भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 09:10 PM (IST)

    आज़मगढ़ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारी वर्षा और वज्रपात से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। डीएम रविंद्र कुमार द्वितीय ने लोगों से सुरक्षित आश्रय लेने बिजली के उपकरणों से दूर रहने और आपातकालीन सेवाओं को सूचित करने का आग्रह किया है। खुले मैदानों और ऊंचे पेड़ों से बचने और सचेत ऐप का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    भारी वर्षा व वज्रपात से बचाव को एडवाइजरी जारी

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारी वर्षा एवं वज्रपात से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। डीएम रविंद्र कुमार द्वितीय ने बताया कि भारी वर्षा व वज्रपता के समय सुरक्षित आश्रय लें। भारी बारिश और बिजली चमकने के समय तुरंत पक्के और सुरक्षित मकान में शरण लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुले मैदान, खेत, ऊंचे पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे बिल्कुल न खड़े हों। छत, बालकनी या ऊंची जगहों पर खड़े होने से बचें। खेतों या खुले स्थान पर काम कर रहे लोग गड़गड़ाहट सुनते ही खेतों से बाहर निकलकर पक्के मकान में जाएं।

    बिजली चलित मशीन या ट्रैक्टर से तुरंत दूर हट जाएं। पेड़ के नीचे खड़े न हों। यदि तुरंत सुरक्षित स्थान न मिले तो लोग आपस में तीन से चार मीटर की दूरी पर बैठें। पानी में जाने से बचें। नाले, नहर, पोखर या जलभराव में न जाएं।

    जलभराव में करंट का खतरा रहता है। भारी वर्षा में वाहन धीमी गति से चलाएं। आवश्यकता न हो तो यात्रा स्थगित करें। सड़क पर गिरे बिजली के तारों से दूर रहें और बिजली विभाग या प्रशासन को सूचित करें। पशुओं की खुले में न बांधें। पक्के आश्रय में रखें।लोहे की रस्सी या तार से न बांधें। किसी भी भ्रामक जानकारी या अफवाह पर ध्यान न दें। मौसम विभाग या प्रशासनिक माध्यम से प्राप्त संदेशों पर ही विश्वास करें।

    घर में रहते समय ये सावधानियां रखें

    दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह बंद रखें, बिजली के उपकरणों (टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, डीटीएच आदि) को तुरंत प्लग से निकाल दें। मोबाइल चार्जिंग से हटा दें।

    तार या एंटीना के संपर्क में न आएं। चारपाई या लोहे के पलंग पर न बैठें। लकड़ी की चारपाई या फर्श का उपयोग करें।लोहे जैसी चीजों को छूने से बचें।समूह में खड़े न हों।

    आपातकालीन नंबर याद रखें

    112 आपातकालीन नंबर। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का नंबर-9454417172 व 9454411077, अपने ग्राम प्रधान, लेखपाल, बीडीओ या नजदीकी थाने को तुरंत सूचित करें। बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को खुले में खेलने न दें। बुजुर्गों, विकलांग व्यक्तियों की मदद करें और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं।

    सचेत एप डाउनलोड करने के लिए लिंक

    सचेत एप को https://sachet.uk.gov.in, Google Play Store पर “Sachet App” सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। पक्के मकान बनवाते समय लाइटनिंग अरेस्टर जरूर लगाए। सुरक्षित रहें, जागरूक रहें व सतर्क रहें।